-
अभिनेता सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने…
-
पिता मांग करेंगे तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी कहा नीतीश ने…
पटना/ मुंबई – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर अब बिहार और महाराष्ट्र राज्य आमने सामने आ गए हैं एक तरफ बिहार पुलिस मुंबई पुलिस पर असहयोग करने का आरोप लगा रही हैं वही मुंबई पुलिस का आरोप है कि दूसरे राज्य की जांच के नियम होते है उनको बिहार पुलिस ने फॉलो नही किया।
जबकि संदिग्ध आरोपी रिया चक्रवर्ती अचानक लापता हो गई है इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है यदि परिवार मांग करेगा तो बिहार सरकार सीबीआई जांच के लिये सिफारिश करने को तैयार हैं। जबकि आरोपो के जबाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा इस मामले में जो दोषी होगा उसे सूली पर जरूर चढ़ाया जायेगा।
सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सुशांत सिंह मामले में दखल देने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है उंसका कहना है कि उनका भाई सुसाइड नही कर सकता उंसने मुंबई पुलिस की भूमिका पर भी सबाल उठाये है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह को न्याय मिलना चाहिये इसके लिये उनके पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस पूरी ईमानदारी से जांच कर रही हैं उन्होंने कहा यदि कोई जांच में बांधा डालेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा यदि सुशांत के पिता कहेंगे तो सरकार सीबीआई जॉच की सिफारिश भी जरूर करेगी।
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार और पुलिस पर लग रहे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह के मामले में जो दोषी होगा उसे सूली पर जरूर चढ़ाया जायेगा किसी पर इस मामले से जुड़े कोई सबूत हो तो वह मुंबई पुलिस को मुहैया कराये बिना कुछ बात के मुंबई पुलिस पर आरोप लगाना गलत हैं में इसकीं निंदा करता हूं
इधर बिहार पुलिस का कहना है कि रिया चक्रवर्ती पर हमारी निगाह है सुशांत की पीएम रिपोर्ट भी जांच में लेना है फिलहाल 5 लोगों के हमने बयान दर्ज कर लिये है अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया हैं।
जबकि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह के मामले की जांच के लिये बिहार पुलिस पूरी सक्षम है पुलिस ने सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ की हैं जिसने कई राज उगले हैं साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर से भी बात हुई हैं उन्होंने कहा सबूतों के आधार पर कार्यवाही होगी।
इधर सत्य मेव जयते का नारा देने के साथ न्यायालय पर विश्वास जताने वाली रिया चक्रवर्ती जिन्होंने अपनी बेगुनाही के लिये लंबा पत्र लिखा था एकाएक अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ गायब है बिहार पुलिस के मुताबिक उनका मोबाइल बंद आ रहा हैं।