close
मध्य प्रदेशसागर

NCB इंदौर और सागर पुलिस की संयुक्त टीम की बडी सफलता 655 किलोग्राम गांजा पकड़ा, ट्रक जब्त,गांजे की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा

Ganja caught
Ganja caught

सागर (बण्डा)/ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल एवं सागर जिले की बण्डा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता मिली है टीम ने एक ट्रक से 6 क्विंटल 55 किलो नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है जिसकी आधिकारिक कीमत करीब 1.05 करोड़ आंकी गई है इस कार्यवाही में ट्रक को भी जब्त करने के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। खास बात है यह गांजा पोहे के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा था। मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थ गांजे की यह अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में बडी मात्रा में गांजा आ रहा है मुख्य मार्ग के सोरई गांव के पास पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया और जब इंदौर जोनल की नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस की टीम ने एक ट्रक को रोककर जांच पडताल की तो पाया गया कि पोहे के बीच में गांजा की कई प्लास्टिक की सफेद बोरिया भी लदी हुई थी , करीब 655 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Thana Banda - Sagar District
Thana Banda – Sagar District

नारकोटिक्स और पुलिस टीम के मुताबिक ग्राम सोरई के समीप ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त किया गया साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गांजा पोहा की बोरियों के नीचे भरकर ले जा रहे थे। इस तरह पुलिस और नरकोटिक्स ब्यूरो ने गुरुवार को एक बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने एवं पुलिस थाना बण्डा की संयुक्त कार्यवाही में यह बड़ी सफलता मिली है। साथ ही बण्डा पुलिस एवं एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त करने के साथ प्रतिबंधित सामग्री को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है हटाया जाता है यह नशीला प्रतिबंधित पदार्थ गांजा उड़ीसा से लाया गया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!