close
दिल्लीदेश

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन फिलहाल उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। खास बात है यह पहला मौका है जब देश की सबसे बड़ी अदालत ने किसी राजनेतिक व्यक्ति को चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद पिछली सुनवाई में अरविंद केजरीवाल को जमानत मामले में फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। और आज उसने फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा था कि अरविंद केजरीवाल पर जो मामला चल रहा है उसके मुताबिक वह मुख्यमंत्री का कार्य नहीं कर सकते आप क्या अदालत को विश्वास दिलाते है कि उन्हें जमानत मिलने के बाद वह मुख्यमंत्री का काम नही करेंगे तो जबाव में केजरीवाल के वकील सिंघवी ने एससी को विश्वास दिलाया कि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में भाग लेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का कार्य नहीं करेंगे उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगामी सुनवाई तक अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था और वह तिहाड़ जेल में थे लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नही दिया था उनकी पार्टी की सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए प्रयास कर रही थी। जबकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने उन्हें जमानत नहीं देने का अनुरोध कोर्ट से किया था और अपनी दलील में ईडी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि किसी व्यक्ति को चुनाव प्रचार के लिए जमानत देना फंडामेंटल राइट नही है न ही यह विधि सम्मत होगा। जिसके जबाव में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक असाधारण परिस्थिति है और यह चुनाव 5 साल बाद आते हैं। समझा जाता है सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने और चुनाव अभियान में हिस्सा लेने के मद्देनजर कोई व्यविधान नही होने से केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का फैसला लिया।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आप कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही कहा है इससे इंडिया गठबंधन को चुनावी फायदा मिलेगा ।आज के सभी चुनाव कार्यक्रम रद्द करते हुए आप के सभी कार्यकर्ता तिहाड़ जेल पहुंचेंगे और उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जैसा की दिल्ली में इस महीने चुनाव है जबकि अंतिम चरण में 1 जून को दिल्ली में चुनाव होना है। अब केजरीवाल के बाहर आने के बाद पार्टी में जोश भरना लाजमी है अब केजरीवाल आप के प्रत्याशियों के अलावा इंडिया गठबंधन के साथ देश में चुनाव प्रचार करेंगे जिससे एक सकारात्मक माहौल बनने के आसार बनेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!