नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिग मामले में आज साउथ एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने एक लाख के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी है संभवतः कल वह जेल से रिहा हो जायेंगे। जमानत मिलने पर आप कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है वही नेताओं ने इसे सत्य की जीत बताया हैं।
आप नेता अरविंद केजरीवाल को मनी लांड्रिंग घोटाले में मार्च 2024 में ईडी ने गिरफ्तार किया था और आवश्यक कार्यवाही और पूछताछ के बाद वह कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल में थे लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्हें प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी और 1 जून को अंतिम फेज के चुनाव होने के बाद 2 जून को उन्होंने सिरेंडर कर दिया था और वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए थे।
साउथ एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस चलने के दौरान केजरीवाल के वकीलों ने उन्हें जमानत देने की अर्जी दाखिल की थी पिछले दिनों इसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था और आज कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर फैसला सुनाया और उन्हें 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत देने के आदेश दे दिए है।
जमानत मिलने पर आप के कार्यकर्ताओं में भारी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है पार्टी के नेता संजय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता उन्होंने कहा बीजेपी ने इसकी साजिश रची उनका उद्देश्य था कि केजरीवाल को जेल भेजकर वह उन्हें चुनावों से दूर रख सकेगी ,साफ है बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी आप नेता अरविंद केजरीवाल से डरते हैं।