close
दिल्लीदेश

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों को लेकर पीएम निवास पर बड़ी बैठक, बीजेपी ले सकती है चौकाने वाला फैसला

BJP
BJP

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री निवास दिल्ली पर आज बीजेपी की एक बड़ी बैठक फिर से शुरू हुई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य रूप से मोजूद है। समझा जाता है इस महत्वपूर्ण बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जाता है भाजपा नेतृत्व इन तीन राज्यों के चयन में चौकाने वाला फैसला ले सकते है। जैसा कि मंगलवार को भी पीएम निवास पर बैठक हो चुकी है जो साढ़े चार घंटे तक चली बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष भी मोजूद रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी ने हाल में हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्य मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कोन होगा इसका फैसला नहीं हो पाया है। आज दूसरे दिन इसको लेकर पीएम निवास पर फिर से एक बैठक चल रही है जैसा कि मंगलवार को साढ़े चार घंटे बैठक हुई थी।

बीजेपी खेमे से दिल्ली से जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक तीनों राज्यों में जो मुख्यमंत्री बनेंगे वह गुजरात मॉडल पर होंगे और जो चेहरे सामने आयेंगे वह बेहद चौंकाने वाले हो सकते है। बताया जाता है सीएम पद के चयन के साथ जल्द ही भाजपा नेतृत्व इन तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक घोषित कर सकता है।

Tags : BJP
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!