-
बड़े महाराज के बाल सखा फिर पकड़ेंगे हाथ
-
ग्वालियर चंबल में बड़े उलटफेर की संभावना
भोपाल/ ग्वालियर– पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बालेंदु शुक्ल आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लगने के साथ ग्वालियर चंबल संभाग का राजनैतिक गणित एक बार फिर बदलने की संभावना प्रबल हो गई हैं।
आज पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में बालेंदु शुक्ल को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायेंगे ऐसी खबर आई हैं।
आज दोपहर भोपाल में बालेंदु शुक्ल की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर उनसे मुलाकात होगी और वे उनके समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जबकि पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि बालेंदु शुक्ल हमारे कांग्रेस के पुराने साथी हैं उनके आने से खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी।
जबकि कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल के खिलाफ़ कांग्रेस इन्हें प्रत्याशी भी बना सकती हैं।
जैसा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री औऱ कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के बाल सखा के रूप में जाने जाते थे बालेंदु शुक्ल ,और उस समय वे उनके एक तरह से राजनीतिक सलाहकार भी कहे जाते थे लेकिन उनके निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी पटरी नही बैठी और वे बीजेपी में शामिल हो गये थे।
लेकिन जैसा कि कहते हैं राजनीतिक परिस्थितियां बदलती रहती है आज जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी जॉइन करली तो श्री शुक्ला के लिये कांग्रेस में लौटने का रास्ता फिर प्रशस्त हो गया।
खास बात यह भी है कि बालेंदु शुक्ल को बीजेपी में कोई खास तवज्जों भी नही मिली जिस नेता की माधवराव सिंधिया के समय अच्छी साख थी तूती बोलती थी उंसका एक तरह से राजनीतिक पराभव हो गया और वे खुद को काफी असहज महसूस कर रहे थे।
वैसे भी बीजेपी में जाने के बाद अधिकांश नेता वहां खप नही पाते यह भी बड़ी सच्चाई हैं और इतिहास भी यही कहता हैं।