close
जबलपुरमध्य प्रदेश

मप्र के जबलपुर और हरदा में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 5 की मौत, जबलपुर में मरने वालों में बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल

drowning-pic
drowning-pic

जबलपुर,हरदा/ मध्यप्रदेश के दो अलग अलग जिलों में 5 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जबलपुर की नर्मदा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई मरने वालों में जबलपुर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का इकलौता बेटा भी शामिल है। वही हरदा की अजनाल नदी में 3 किशोर पानी में डूब गए और उनकी भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटेल का अतुल पटेल (24 साल) अपने दोस्तों के साथ आज सुबह 10 बजे नर्मदा नदी के दद्दा घाट पर नहाने गए थे उनके एक दोस्त अनुराग लोधी उर्फ सत्यम (23 साल) को तैरना नहीं आता था अचानक वह नदी में गहरे में चला गया और डूबने लगा जब अतुल ने देखा तो वह उसे बचाने उसकी ओर बड़ा और वह खुद को सम्हाल नही सका और वह भी गहराई में चला गया और डूब गया।

खबर मिलने पर तिलवाना थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर दल ने दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला। इस दुखद घटना से बीजेपी नेता शिव पटेल के घर पर मातम छा गया। खबर मिलने पर बीजेपी नेता एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और विधायक अजय विश्नोई श्री पटेल के निवास पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया।

दूसरी घटना हरदा में हुई यहां की अजनान नदी में आज दोपहर 12 बजे करीब तीन किशोर वय के लड़के जिनकी उम्र 15 साल के आसपास थी नहाने पहुंचे थे नदी में नहाने के दौरान वे अचानक डूब गए और उनकी मौत हो गई मरने वालों में मोहित पुत्र विजय बामरे सोनू पिता लखनलाल बघेल और तिलक पुत्र दिनेश चौरे है जो हिवाला गांव के रहने वाले थे सोनू के पिता लखनलाल ने बताया कि यह तीनों शनिवार की शाम हिवाला गांव से केटरिंग सर्विस किया हरदा आए थे और आज नहाने के दौरान यह हादसा हो गया।

हरदा एसडीओपी अर्चना शर्मा के मुताबिक इस घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों किशोरों के शवों को नदी से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है। इधर स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले एक माह में अजनान नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम पुलिस और प्रशासन ने नहीं किए ।जबकि एसडीएम महेश कुमार बमहना का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से नदी के पास नदी में नहाने पर रोक संबंधित एक बोर्ड लगाया था लेकिन उसे किन्ही असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!