नई दिल्ली, मुंबई/ चुनाव आयोग ने शिवसेना किसकी है इसको लेकर आज बड़ा फैसला दिया है चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है और शिवसेना के नाम के साथ उसे शिवसेना का धनुष और तीर का निशान दिए जाने का आदेश दिया हैं माना जा रहा है चुनाव आयोग के इस फैसले से उद्धव ठाकरे और उनके गुट को बड़ा झटका लगा है । लेकिन उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को चोर बताते हुए कहा कि यह मामला हम सुप्रीम कोर्ट में है और हमें विश्वास है सुप्रीम कोर्ट फैसला हमारे हक में आयेगा।
चुनाव आयोग के आदेश के बाद एकनाथ शिंदे गुट में खुशी की लहर है तो उद्धव गुट में फिलहाल निराशा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर कहा कि यह बाला साहेब ठाकरे के विचारों की जीत है यह लोकशाही की जीत हैं उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि सच्चाई हमारे साथ थी इसलिए इस तरफ का फैसला आया है। जबकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है यह आज साबित हो गया हमें पूरा विश्वास था कि उन्हीं के पक्ष में फैसला आयेगा उन्होंने कहा चुनाव आयोग संविधान से चलता हैं यह आज स्पष्ट हो गया।
लेकिन चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद उद्धव ठाकरे काफी उग्र नजर आएं। प्रेस कान्फ्रेस में उन्होंने एकनाथ शिंदे को चोर बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग के इस आदेश से साफ है कि देश में लोकतंत्र समाप्त हो गया है और चुनाव आयोग का यह आदेश लोकतंत्र के लिए घातक है उन्होंने कहा शिंदे ने आज धनुष और बाण चोरी किया है लेकिन बाला साहेब का असली धनुष और बाण हमारे पास है उन्होंने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पास भी धनुष बाण था तो रावण पर भी धनुष बाण थे लेकिन जीत राम की हुई याद रहे यह छत्रपति शिवाजी का धनुष तीर है चाहे कोई भी इसे छीनने का प्रयास करेगा वह पराजित होगा और उसका कभी भला नही हो सकता।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने देश के प्रमुख वकीलों और विशेषज्ञों से बात की थी उन्होंने हमारे पक्ष में निर्णय बताया था लेकिन आयोग ने पक्षपात किया। उन्होंने कहा चुनाव आयोग के इस आदेश से कुछ नही होता हमारी तरफ से यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है हम वहां दरवाजा खटखटाएंगे हमें पूरा विश्वास है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में आयेगा।