close
Uncategorized

बीजेपी को बड़ा झटका, कोलारस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा सिंधिया के आने के बाद मूल कार्यकर्ता की उपेक्षा और भ्रष्टाचार ने किया शर्मसार

Virendra Raghuwanshi
Virendra Raghuwanshi

शिवपुरी/ जैसे जैसे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है भाजपा को लगातार झटके लग रहे है अब कोलारस से दो बार के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है उनका आरोप है कि जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए है उसके बाद ग्वालियर चंबल में पार्टी के निष्ठावान और मूल कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से काफी दुखी है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही साथ ही भ्रष्टाचार में भारी बढ़ोतरी हुई है और मंत्री रिश्वत को भगवान का नेग मानते है। खास बात है यह पहली बार हुआ है कि सत्ता पर काबिज बीजेपी के एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

शिवपुरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए त्यागपत्र की प्रतियां उन्हे देते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी का मूल कार्यकर्ता काफी दुखी और उपेक्षित महसूस कर हैं क्योंकि जबसे नवागत भाजपाई पार्टी में आए है उसके बाद जमीनी कार्यकर्ता की पूछ परख बिल्कुल बंद हो गई है जिससे वह काफी दुखी हैं।

उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने किसानों की कर्जमाफी नहीं होने पर सरकार गिराई थी लेकिन बीजेपी में आने के बाद उन्होंने आज तक किसानों की कर्जमाफी कराना तो दूर कभी इस बारे में बात भी नही की। विधायक रघुवंशी ने कहा कि सरकार और प्रशासन भ्रष्टाचार में डूब गए है शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री (महेंद्र सिंह सिसौदिया) ने मेरे क्षेत्र में रिश्वत मांगने की बात पर स्वयं कहा कि मंदिर में जैसे प्रसाद चढ़ाते है यह उसी तरह का नेग है यह नेग तो देना पड़ेगा,उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने प्रदेश को शर्मसार किया है और प्रशासन निरंकुश है और भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की कोई सुनता नहीं है। यहां तक मेरे क्षेत्र में ही सिंधिया समर्थक नेता विधायक होने के बावजूद कोई तवज्जों नही देते।

उन्होंने कहा शिवपुरी जिले सहित प्रदेश के कोपरेटिव बैंकों में किसान की जमा पूंजी में ही सेंध लगाकर उसके आहरण के घोटाले सामने आ रहे हैं पिछले तीन साल से किसान बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे है यह मुद्दा मेने विधानसभा में उठाया सरकार और नेतृत्व को बताया सदन में चर्चा भी हुई लेकिन आज तक सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नही की किसान परेशान है।

विधायक रघुवंशी ने कहा है कि गौ माता के नाम पर पार्टी वोट तो मांगती है लेकिन उसकी सुरक्षा और पोषण की कोई व्यवस्था नहीं है बनाई गई गौशाला का संचालन ठप्प है और चल रही है इसमें राशि नही आ रही गौमाता की स्थिति खराब है 3.14 लाख करोड़ के बजट में गौ माता के बजट का कोई प्रावधान ही नही हैं।

बताया जाता है देवेंद्र रघुवंशी पहले कांग्रेस में ही थे और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में आ गए थे लेकिन लगता है ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया है सूत्र बताते है कि वह फिर से कांग्रेस में जा सकते हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!