-
दतिया में बड़ा हादसा ट्रक ने तीन बालकों को कुचला दो की मौत एक घायल…
-
उग्र भीड़ ने ट्रक में की तोड़फोड़ लगाया जाम पुलिस और लोगों बीच विवाद धक्कामुकी
-
प्रशासन ने मौके पर सम्हाली स्थिति
दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया शहर में एक तेज गति से जा रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन बालकों को कुचल दिया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
बताया जाता है यह तीनों बालक मोटर साईकिल पर सबार थे। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोडफ़ोड़ कर दी और सड़क पर चक्का जाम कर दिया इस दौरान वहां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन जब पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो लोग उग्र हो गये और दोनों के बीच झूमाझटकी के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में वहां पहुचे वरिष्ठ प्रशासन ने स्थिति को किसी तरह सम्हाला।
दतिया की सेवढ़ा चुंगी के हाईवे बायपास पर यह सड़क दुर्घटना हुई एक ट्रक जब हाइवे पर जाने इस तिराहे से मुड़ा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक रोड क्रास करने करने के दौरान उससे टकरा गई।
एकाएक ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नही रख सका और मोटर साईकिल देखते ही देखते ट्रक के नीचे आ गई जिससे इस वाहन पर बैठे तीन बच्चे ट्रक के नीचे कुचल गए जिसमें 14 वर्षीय करण पुत्र हरगोविंद की मौके पर और शिवम पुत्र श्रीकांत मेहते उम्र 14 साल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य अभिषेक अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
घटना के तुरंत बाद वहां परिजनों के साथ काफी भीड़ जुट आई और कुछ युवकों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी बाद में हाइवे बायपास मार्ग पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने जब जाम हटवाने की कोशिश की तो आपस मे विवाद होने के साथ झूमाझटकी शुरू हो गई स्थिति बिगड़ने के दौरान वहां वरिष्ठ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों से बातचीत कर समझाइश दी।
इस मौके पर एडीएम विवेक रघुवंशी ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी का आश्वासन देने के साथ मृतक बच्चों के परिजनों को संबल योजना से 4 -4 लाख की आर्थिक मदद और घायल बच्चे को आर्थिक सहायता और इलाज कराने का आश्वासन दिया तब लोग माने और चक्काजाम खत्म हुआ ।
बताया जाता है तीनों बच्चों के परिवार दतिया के ललाऊआ गांव के रहने वाले है और शहर में सेवड़ा चुंगी पर रहते है और मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालते है।