close
मध्य प्रदेश

मप्र के हरदा में बड़ा हादसा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, लगी आग एक महिला सहित चार लोगों की जलकर मौत

Car Accident in Harda
Car Accident in Harda

हरदा/ हरदा के पोखरनी गांव के पास एक बेकाबू कार एकाएक सीधी पेड़ से जा टकराई और उसमें एकाएक भीषण आग लग गई। कार में बैठे लोगों को कार से बाहर निकलने का मौका ही नही मिला,और एक महिला सहित चार युवक जलकर मौत की गोद में समा गए। बताया जाता है इसमें तीन एक ही परिवार के थे।

यह दर्दनाक हादसा बुद्धवार की सुबह 7 बजे हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव के पास हुआ। बताया जाता है बरकला चारखेड़ा के रहने वाले अखिलेश पुत्र महेश शिवहरे उसका भाई राकेश कुशवाह राकेश की पत्नी शिवानी और आदर्श चौधरी उर्फ गोलू अपनी कार में सबार होकर आ रहे थे जब उनकी कार पोखरनी गांव के पास से गुजर रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर सीधे एक पेड़ से टकरा गई और कार में टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई और कोई भी कार से बाहर नहीं आ सका। एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो सभी की बुरी तरह जलने से मौत हो चुकी थी। और उनके झुलसे शवों को पीएम के लिए टिकरनी हॉस्पिटल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक अखिलेश और राकेश कुशवाह दोनो भाई है राकेश टिमरनी में रिलायंस के पेट्रोल पंप पर काम करता है अखिलेश बाराकला चारखेड़ा गांव में अपना स्टूडियो चलता है मंगलवार को अखिलेश और उसके साथ उसका सहायक आदर्श चौधरी दोनों सीहोर के दीपगांव में एक पार्टी में फोटोग्राफी करने गए थे सुबह लोटते समय बीच में अखिलेश ने अपने भाई राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को भी साथ में ले लिया और घर के लिए निकले थे और यह हादसा हो गया बताया जाता है 6 माह पहले ही राकेश की नसरुल्लागंज की रहने वाली शिवानी से शादी हुई थी। बताया जाता है मरने वाले चारो लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।

इधर जानकारी यह भी सामने आई है कि धू धू कर जल रही कार में आग लगने के बाद आसपास से काफी लोग दौड़े और उन्होंने इन्हें निकालने की कोशिश भी की पीछे से जब वह प्रयास कर रहे थे तो आग के गोले उनकी तरफ आ गए घबरा कर वे इन्हें नही निकाल पाएं। टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल के मुताबिक कार अखिलेश कुशवाह पुत्र महेश कुशवाह के नाम रजिस्टर्ड थी जो उसने कुछ समय पहले ही फाइनेंस कराई थी।

Tags : Accident

Leave a Response

error: Content is protected !!