दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, 7 बच्चें पानी से भरे कुंड में डूब गए जिसमें से 3 बालिकाओं सहित चार मासूम बच्चों की मौत हो गई, बाकी बच्चों को बचा लिया गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव निरावल बड़रिया गांव में यह घटना हुई है आज गणेश विसर्जन के लिए स्थानीय ग्रामीण गांव के पास सिद्ध बाबा मंदिर पर बने प्राकृतिक कुंड में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने पहुंचे थे इसी दौरान गांव के 7 बच्चें गणेश विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे यह देखकर वहां मोजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 4 बच्चों को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बाद में ग्रामीणों की मदद से मृतक बच्चों को भी बाहर निकाला।
मरने वालों में अंश पुत्र बृजमोहन पाल (14 साल), कृष्णा पुत्री रामहुजूर पाल (16 साल), आस्था पुत्री श्रीराम पाल (15 साल), और प्रतिज्ञा पुत्री जहार सिंह पाल शामिल है जबकि सपना ध्रुव आशिकी को बचा लिया गया जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर संदीप माकिन एसपी प्रदीप शर्मा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।