गैंग रेप मामले में सीएसपी सहित 3 थाना प्रभारियों पर गिरी गाज, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
भोपाल– भोपाल के हबीबगंज इलाके में छात्रा के साथ हुएं गैंग रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एक सीएसपी और 3 थाना प्रभारियों पर कार्यवाही की गई है समझा जा रहा हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कड़े रुख के चलते यह कार्यवाही की गई है ।
इधर महिला आयोग ने इस घटना को गम्भीर बताते हुएं म.प्र. के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की हैं ।
पुलिस के वरिष्ठ प्रशासन ने एम. पी. नगर थाना प्रभारी संजय सिंह बेस हबीबगंज थाना प्रभारी रविन्द्र यादव और हबीबगंज स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी मोहित सक्सेना को सस्पेन्ड कर दिया है वही इलाके के सीएसपी कुलवंत सिंह को हटा दिया गया हैं । वही एम. पी नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर आर. एन. टेकाम को पहले ही सस्पेन्ड कर दिया गया था ।