-
भोपाल का चुनाव सत्य और असत्य के बीच,
-
भाजपा भोपाल सहित प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगी कहा शिवराज ने
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल में भाजपा लोकसभा का चुनाव जीतेगी क्योंकि यह चुनाव सत्य और असत्य के बीच है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के धर्मयुद्ध वाले बयान पर कहा कि इसका मतलब किसी धर्म से नहीं है बल्कि सत्य और अहिंसा से है।
प्रदेश में आए दिन हो रही बिजली कटौती में प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार स्थितियों पर काबू नहीं पा रही है तो तो वह अनर्गल आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाती है। क्योंकि कांग्रेस सरकार में बीजेपी के षडयंत्र यह योजना सफल होती है तो यह कांग्रेस सरकार का फेलुयर है और उसे सरकार छोड़ देना चाहिए। गौरतलब है कि इंदौर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बिजली कटौती के मुद्दे पर बीजेपी के षडयंत्र होने का आरोप लगाया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहद अच्छी है और वह सभी 29 सीटें जीतने में कामयाब होगी। गौरतलब है कि शिवराज सिंह वायुयान से ग्वालियर पहुंचे थे और वे सड़क मार्ग के द्वारा मुरैना के लिए रवाना हो गए। उन्हें एक सभा को संबोधित करना है।