- भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा बड़ा वाहन चोर गिरोह 60 स्कूटी एक्टिंवा बरामद,
- गैंग लीडर सहित 8 सदस्य गिरफ्तार
भोपाल / आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं यह किसी शो रूम की नही है बल्कि शातिर वाहन चोर गैंग से बरामद वाहन हैं।
भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस गिरोह को अपनी गिरफ्त में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उनके पास से यह 60 वाहन जब्त किये, खास बात हैं कि बरामद सभी वाहन अच्छी कंडीशन के हैं और इनमें स्कूटी पेप,एक्टिवा जुपिटर ड्यूक जैसी गाड़ियां ही शामिल हैं।
क्राइम ब्रान्च ने इस गिरोह के मास्टर माइंड राशिद खान के साथ गैंग के 7 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह गैंग पिछले 3 साल से सक्रिय हैं और भोपाल सहित आसपास के इलाकों में यह वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था इसके निशाने पर कोचिंग सेंटर बाजार बैँक औऱ अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके होते थे।
पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही हैं और जानकारी जुटा रही हैं कि यह चोरी के वाहन कहा खपाते थे और चोरी के जो वाहन इन्होंने बेचे हैं उन्हें किसने खरीदा उसकी भी जानकारी पुलिस ले रही हैं।