-
भोपाल मध्यप्रदेश का दूसरा बड़ा हॉट स्पॉट बना
-
सबसे अधिक एक साथ 78 मरीज मिले
-
बुजुर्ग सहित दो की मौत
भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना कोविड -19 का नया सुपर हॉट स्पॉट बनता जा रहा है आज यहां सबसे अधिक 78 नये केस सामने आये हैं इस तरह भोपाल में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1958 पर पहुंच गया हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई हैं और 420 मरीजों की मौत हो गई हैं एक तरफ रोजाना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन प्रदेश का रिकवरी रेट अच्छा है और 64 फीसदी पर जा पहुंचा हैं लेकिन भोपाल ने एक साथ वूम पकड़ा हैं और प्रदेश में इंदौर से आगे निकलने की फिराक में दिख रहा हैं।
जो चिंता की बात हैं भोपाल में आज जो नये 78 मामले जुड़े हैं उसमें 108 एम्बूलेंस कॉल सेंटर के 13 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले है ।
जहांगीराबाद 17 प्रियदर्शिनी नगर में 8 एक परिवार में 16 और चूना भट्टी बाणगंगा बरखेड़ी सहित कुछ इलाकों में एक दो और इससे अधिक कोरोना के मरीज सामने आये हैं। जबकि बैरागढ़ में एक बुजुर्ग की मौत की खबर हैं।