भिंड पुलिस ने 20 लाख रु. कीमत की हेरोइन पकड़ी, एक गिरफ़्तार
भिंड.. भिंड पुलिस ने 20 लाख रु. कीमत की हेरोइन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है पुलिस अब आरोपी से पूरे नेटवर्क का पता लगायेगी |
भिंड पुलिस को जानकारी मिली कि शहर में हेरोइन की बड़ी खेप आ रही है उसने अपना जाल बिछाया और भिंड के अटेर रोड स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति बाइक पर संदिग्ध परिस्थितियो में पुलिस को नजर आया जो पूर्व पार्षद अवधप्रताप नरवरिया था जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 150 ग्राम हेरोइन मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रु. आंकी गई है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर लोया है |
एस.पी. अनिल कुशवाह ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई आ रही है हम बराबर नजर बनाये हुएं थे और पुलिस को सफ़लता मिली जिसमे आरोपी हेरोइन के साथ गिरफ़्त में आया, पुलिस ने आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर लिया है उससे पूछताछ कर पता लगायेंगे कि यह नशीला पदार्थ कहा से आता है और कहा खपाया जाता है, और पूरे गिरोह का पर्दाफ़ाश कर कड़ी कार्यवाही करेंगे |