close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भाजयुमो नेता को मारी गोली स्थिति गंभीर साथी भी घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

Mahakumbh 2025
  • भाजयुमो नेता को मारी गोली स्थिति गंभीर, साथी भी घायल

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

ग्वालियर / ग्वालियर के हजीरा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पर ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर दी और फरार हो गये इस घटना में भाजयुमो नेता सहित उनका एक साथी  गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं और उसने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। घटना आपसी रंजिश के चलते होने की संभावना जताई जा रही हैं।

ग्वालियर के बिरला नगर क्षेत्र में स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास यह वारदात तब हुई जब भाजयुमो नेता नंदी तोमर अपने दोस्त अमित पंडा के साथ जा रहे थे अचानक एक स्कॉर्पियो पास आकर रुकी उसमें सबार लोगों ने एकाएक उन पर फॉयरिंग शुरू करदी यह लोग सम्हलते तब तक आरोपी फरार हो गये।

ख़बर मिलने पर हजीरा थाना पुलिस घटना स्थल पर जा पहुंची 2-3 गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल भाजयुमो नेता और उनके साथी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही भाजयुमो नेता के भाई ब्रजेन्द्र सिंह का कहना है उनसे रंजिश रखने वाले मानसिंह सिकरवार ने मारने की गरज से यह हमला किया है उन्होंने कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।

इधर पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया औऱ आसपास का जायजा लिया सीएसपी रवि भदौरिया के मुताबिक आपसी रंजिश का मामला लगता है और दो नाम जयवीर भदौरिया और मानसिंह सिकरवार के सामने आए है पुलिस इनकी तलाश में लगी हैं अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नही हैं जांच के बाद ही सही कारण सामने आयेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!