नई दिल्ली / पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव और देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इन तीनों सख्सियतों के फोटो के साथ यह सम्मान देने की जानकारी दी। वही आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने इसे भावुक पल बताते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिल जीत लिया।
इससे पूर्व केंद्र की बीजेपी सरकार ने 23 जनवरी को प्रखर समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को (मरणोपरांत) और उसके बाद 3 फरवरी को बीजेपी के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया था लेकिन इसके तत्काल बाद शुक्रवार को देश की तीन प्रमुख हस्तियों पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह नरसिंहराव और कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया है इस तरह इस साल सरकार ने 5 हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा है। जबकि 2014 से 2024 के बीच अभी तक 10 लोगों को यह सम्मान मिल चुका है इससे पूर्व जिन पांच विभूतियों को यह सम्मान मिला उनमें मदन मोहन मालवीय अटल बिहारी वाजपेई प्रणव मुखर्जी नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका शामिल है। जबकि अभी तक कुल 53 हस्तियों को यह सर्वोच्च सम्मान मिल चुका हैं।
आरएलडी नेता एवं चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने कहा बहुत बड़ा दिन है बड़ा भावुक और यादगार पल है उन्होंने देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे देश में बहुत बड़ा संदेश गया है देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी है यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा उन्होंने कहा पीएम ने दिल जीत लिया उन्होंने साबित किया कि वह देश की भावनाओं और चरित्र को बखूबी समझते है आज चौधरी अजीत सिंह का अधूरा सपना भी पूरा हुआ। मीडिया के एनडीए गठबंधन में जाने के सबाल पर कहा अब किस मुंह से इंकार करूंगा अब कोई कसर नही रह जाती।
वही डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, मुझे यकीन है कि यदि यह खबर मेरे पिता के जीवित रहते आती तो उन्हें भी खुशी होती, उन्होंने कभी सम्मान के लिए काम नहीं किया उन्होंने जमीन पर जो किया उसके परिणामों से उन्हें अधिक प्रेरणा मिली। सौम्या WHO की पूर्व साइंटिस्ट और डीएम रह चुकी है।
जबकि नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जबकि वे कांग्रेस पार्टी के नेता थे 2004 से 2014 तक देश में यूपीए सरकार थी तब उन्हें भारत रत्न तो दूर कोई पुरुष्कार नही दिया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार की बड़ी भूमिका रही। एमवी सुभाष फिलहाल बीजेपी में है।
इधर विपक्ष ने इसकी सराहना की है कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा केंद्र सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते है। जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग पहले ही की थी चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने का निर्णय अच्छा है उन्होंने अपना सारा जीवन किसानों के हित और उनकी समस्याओं को लेकर लगाया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि गरीबों दलितों पिछड़ों को बराबरी का हक देने की आवाज मुखर करने वाले कांशीराम को भी भारत रत्न से नवाजा जाए। जबकि एमएनएस के राज ठाकरे और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री का यह निर्णय विशेष है दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही इस तरह के निर्णय लिए जाते है गृहमंत्री अमित शाह ने कहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने से मुझे काफी प्रसन्नता हुई है।
उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा स्वामीनाथन जी को भारत रत्न मिलना उनके किसानों के हित में किए प्रयासों का सम्मान है पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने विपरीत परिस्थितियों में देश को उदारनीति के आधार पर विकास में आगे बढ़ाने के साथ उसे व्यवस्थित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।