इंफाल/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आज मणिपुर के थोबल से “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” की शुरूआत हुई। इस मौके पर देश के अनेक हिस्सों से आए सीनियर कांग्रेस नेता और आम लोग भी भारी संख्या में जुटे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा आज मणिपुर के हालात काफी खराब है यहां कोने कोने में हिंसा फैली हुई है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं आए उन्होंने सबाल किया कि बीजेपी और आरएसएस मणिपुर को देश का हिस्सा ही नहीं समझते यह शर्म की बात है।
मणिपुर के थोबल में न्याय यात्रा की शुरूआत से पहले राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मणिपुर में भाई बहन माता पिता एक दूसरे की आंखों के सामने मरे लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री आपके आंसू पोछने और गले मिलने मणिपुर नही आए वह मणिपुर का दर्द ही नहीं समझते यह शर्म की बात है। कांग्रेस नेता ने कहा हम आपकी सुनने आए है मन की बार सुनाने नही आए है। उन्होंने कहा 2004 से मैं राजनीति में हूं पहली बार में देश के एक हिस्से में गया जून 2023 के बाद सारे हालात ही बदल गए जहां गवर्नेंस का पूरा स्ट्रक्चर बिगड़ गया कोने कोने में नफरत और हिंसा फैली है सभी का काफी नुकसान हुआ हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी यहां वोट के लिए आते है लेकिन जब मणिपुर के लोग मुसीबत में होते है तब वे नहीं आते, वे समंदर की सैर करते है, राम राम जपते है साफ है उनके मुंह में राम बगल में छुरी, जैसा है यह वे जनता के साथ नहीं करे उन्हें वोट के लिए यह ढौंगबाजी नही करना चाहिए। उन्होंने कहा जब पंडित नेहरू मणिपुर आए थे तो उन्होंने इसे देश का गहना बताया था वही श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी यही कहते थे यह मणिपुर की भूमि है जो आजादी के लिए लड़ी उसका योगदान अहम हैं। इस मौके पर उन्होने एक शेर भी पढ़ा… “जब हौंसला बना ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का”
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर यह यात्रा शुरू हो रही है यह न्याय की लड़ाई है आज मणिपुर से प्रारंभ हो रही है यह सफल हो या असफल यह कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई है और यह विचारधारा ही देश को बचा सकती है इस यात्रा का चुनाव की जीत हार से कोई लेना देना नही हैं।
राहुल गांधी के साथ ही वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा अशोक गहलोत दिग्विजय सिंह राजीव शुक्ला सचिन पायलट सलमान खुर्शीद मणिपुर पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य प्रांतीय अध्यक्ष और सीनियर नेता भी यात्रा में मौजूद रहे। यात्रा के दौरान राहुल गांधी जगह जगह बस से उतरे और सड़क किनारे खड़े लोगों से मिले साथ ही उन्होंने बच्चों को गोद में लेकर प्यार किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में मणिपुर के इंफाल के नजदीक थोबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को आगाज हुआ। यह यात्रा 65 दिन तक चलेगी जो 15 राज्यों और 110 जिलों से गुजरेगी इस यात्रा का समापन 20 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई में होगा। 6700 किलोमीटर की यह न्याय यात्रा राहुल गांधी बस और कही कही पैदल चलकर पूरी करेंगे।