close
देशमध्य प्रदेशरतलाम

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा”, कल मप्र से राजस्थान में प्रवेश, हमारी लड़ाई पिछड़े दलित आदिवासी वर्ग के हकों की – राहुल

Rahul Gandhi at MP
Rahul Gandhi at MP
  • “भारत जोड़ों न्याय यात्रा”, कल मप्र से राजस्थान में प्रवेश, हमारी लड़ाई पिछड़े दलित आदिवासी वर्ग के हकों की: राहुल,

  • जो गारंटी देते है पूरी करते है राहुल: खड़गे

रतलाम / राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज रतलाम पहुंची, गुरुवार जो यह यात्रा जिले के सैलाना के सरवन गांव से राजस्थान में प्रवेश करेगी। इस मौके पर राहुल गांधी ने रोड शो के साथ आमसभा को भी संबोधित किया और कहा यह यात्रा पिछड़े गरीब आदिवासी वर्ग को न्याय दिलाने की है आज आपके सब रास्ते बंद करके अंबानी अडानी जैसे देश के 2 फीसदी लोगो के सपने सरकार पूरे कर रही है हमारी यह लड़ाई आपको आर्थिक और सामाजिक समानता दिलाने की लड़ाई है।

आज मध्यप्रदेश में भारत जोड़ों न्याय यात्रा का पांचवा एवं अंतिम दिन रहा, सुबह राहुल गांधी यात्रा एक बड़े काफिले के साथ उज्जैन जिले के इंगोनिया से धार जिले के बड़नगर पहुंची यहां राहुल गांधी ने रोड शो किया और महिलाओं के साथ संवाद भी किया । बड़नगर में रोड शो के साथ राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया उसके उपरांत यह यात्रा ने दोपहर 3 बजे रतलाम जिले में प्रवेश किया और सैलाना में उसका अंतिम पड़ाव रहा इस दौरान राहुल गांधी ने रतलाम और सैलाना में रोड शो और आमसभा भी की इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ रहे। सैलाना में रात्रि विश्राम के बाद भारत जोड़ों यात्रा जिले के सरवन गांव होते हुए गुरूवार को सुबह राजस्थान में प्रवेश करेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार में अंबानी अडानी जैसे 2 फीसदी लोगों की जय हो रही है लेकिन अमीरों की लिस्ट में देश के दलित पिछड़े और आदिवासी की कोई जगह नहीं है जबकि आदिवासी d
हिंदुस्तान के मालिक है इसीलिए हमने सामाजिक न्याय की बात उठाई पिछड़े कितने है उन्हे हाथ में कितना धन है दलित कितने है उनके हाथ में कितना धन है और आदिवासी कितने है और उनके हाथ में कितना धन है सबसे पहले हमें हिंदुस्तान का एक्सरे कराना है। उन्होंने सभा में शामिल युवाओं को आव्हान कर कहा कि अग्निवीर योजना किसको अच्छी लगती है आपके रास्ते बंद करके यह सरकार देश के इन बड़े 2 प्रतिशत लोगों के सपने पूरे करने में लगी है यह योजना अडानी के लिए है सैनिकों की पैंशन केंटीन और रोजगार जैसी सुविधाएं बंद कर रहे है। उल्टा यह चंद अमीर लोग आपकी जमीन छीन रहे है फसल ले रहे है सेव के बागान खरीद रहे है वन और माइनिंग पर अधिकार करते जा रहे है सारे पोर्ट्स उनके हाथ में आ गए है यह सभी संसाधनों पर कब्जा करते जा रहे और हमारा गरीब और गरीब होताजा रहा है। हमारी लड़ाई देश के युवा महिला किसान गरीब और सभी वर्गो के हकों की है उन्होंने कहा आज हमारी सामाजिक और आर्थिक न्याय की लड़ाई हैं ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति जी नही दिखी, उन्होंने क्या गलती की थी? मंदिर के उद्घाटन में देश का गरीब आदिवासी किसान और मजदूर का चेहरा भी नजर नहीं आया। लेकिन अंबानी अडानी जैसे अमीर क्रिकेटर और बॉलीवुड के स्टार जरूर दिखे इससे मोदी और उनकी सरकार का असली चेहरा साफ दिखाई देता है। उन्होंने पेपर लीक होने पर कटाक्ष करते हुए कहा आपके बच्चें सुबह उठते है पढ़ाई में जुट जाते है गरीब मेहनत करता है और पेपर आउट हो जाता है और एक लड़का 5 सवाल रटता है और आगे निकल जाता है और आपका बच्चा पूरी पढ़ाई करने पर भी पीछे रह जाता हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी जिस भी राज्य में जाते है और जो भी गारंटी देते है उसे पूरा भी करते है युवा महिला किसान सभी को उनके अधिकार दिलाने की बात करते है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार है उन्होंने जो वायदे किए और जो कहा आज तक पूरा नहीं किया।

भारत जोड़ों न्याय यात्रा और उसके रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने बड़नगर में महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी जरूरत और समस्याओं को जाना। इसके अलावा वे युवाओं से मिले साथ ही वह जयप्रकाश धाकड़ के बगीचे में भी गए और वहां उन्होंने थाई और जापानी अमरूद की फसल को देखा और किसान से बात की,साथ ही अमरूद तोड़ कर खाया।

भारत जोड़ों न्याय यात्रा और उसके रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने बड़नगर में महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी जरूरत और समस्याओं को जाना। इसके अलावा इंगोनियां में राहुल गांधी ने हरदा फटाका फैक्ट्री में विस्फोट के पीड़ितों से मुलाकात की और बातचीत के मौके पर उन्होंने कहा कि आपकी न्याय की लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ा हूं।साथ ही वह जयप्रकाश धाकड़ के बगीचे में भी गए और वहां उन्होंने थाई और जापानी अमरूद की फसल को देखा और किसान से बात की,साथ ही अमरूद तोड़ कर खाया।

राजस्थान के धौलपुर से भारत जोड़ों न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में दाखिल हुई थी। जो मुरैना ग्वालियर शिवपुरी गुना राजगढ़ शाजापुर उज्जैन धार होते हुए बुद्धवार को यह रतलाम पहुंची है और अब आगे गुरुवार को यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी।

Tags : Bharat Jodo Nyay Yatra
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!