close
महाराष्ट्रमुंबई

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद समापन, हफ्ता वसूली के चंदे से सरकार गिराने का धंधा, ईडी आईटी सीबीआई बनी वसूली एजेंट राहुल गांधी का हमला

Rahul Gandhi Speech
Rahul Gandhi Speech

मुंबई/ राहुल गांधी की “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद शनिवार को मुंबई में समापन हो गया है इस मौके पर राहुल गांधी बीजेपी और महाराष्ट्र की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार हफ्ता वसूली की रकम से चुनी गई सरकारों को गिराने का काम करती हैं। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा मोदी सरकार एक तरफ से रेड करती है और दूसरी तरफ से चंदा वसूली करती है। और यह अभी तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” 14 जनवरी को मणिपुर के थोबल से प्रारंभ हुई थी और 63 दिनों में यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरती हुई महाराष्ट्र में दाखिल हुई थी जो शनिवार को सुबह ठाणे पहुंची और राहुल गांधी ने रोड शो किया उड़ाने उपरांत शाम को यह मुंबई के दादर पहुंची जहां के शिवाजी पार्क की चेतन्य भूमि पर इस यात्रा समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा हफ्ता वसूली कर प्राप्त धन से शिवसेना (शिंदे) को अपने पाले लेकर आई और धन बल से उसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने का काम किया, उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) को अपने साथ ले लिया।

जबसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा सार्वजानिक हुआ है कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर तभी से लगातार हमलावर है उन्होंने X पर कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर ‘हफ्ता वसूली सरकार’ ने दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था।

उन्होंने कहा इस ‘आपराधिक खेल’ के नियम स्पष्ट थे एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया एक तरफ से रेड की, दूसरी तरफ चंदा लिया, ईडी आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी की ‘वसूली एजेंट’ बन कर काम कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, जो कभी देश के संस्थान हुआ करते थे वो अब भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रहे हैं। और भारतीय मीडिया इस स्थिति में नहीं है कि वह इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई जनता को बता सके, उन्होंने जनता से आव्हान करते हुए कहा इसलिए अब आपको खुद ही भाजपा का असली चेहरा पहचानना होगा। उन्होंने कहा सरकारी तंत्र को पूरी तरह संगठित भ्रष्टाचार में झोंक देने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!