close
जयपुरदेशराजस्थान

भजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीयाकुमारी और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, वसुंधरा ने सिर पर हाथ रख भजनलाल को दिलाया चार्ज

Bhajanlal Sharma Took Oath Rajasthan CM
Bhajanlal Sharma Took Oath Rajasthan CM

जयपुर/ भजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि दीयाकुमारी और डॉ प्रेमचंद बेरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मोजूद रहे। जब भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का अभिवादन किया तो उन्होंने उनकी पीठ थपथाकर उसे स्वीकार किया।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी धर्मेंद्र प्रधान प्रहलाद जोशी अनुराग ठाकुर अश्विनी वैष्णव स्मृति ईरानी पियूष गोयल गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुनराम मेघवाल मनसुख मंडाविया हरदीप सिंह पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रमुख रूप से मोजूद थे।

मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा वह आज काफी भावुक है और नतमस्तक है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित करने का मेरा संकल्प सर्वोपरि है राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इसके उपरांत भजनलाल शर्मा सचिवालय पहुंचे इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अध्यक्ष सीपी जोशी विशेष रूप से मोजूद थे सचिवालय पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री का कार्यभार सम्हाला। इस दौरान वसुंधरा राजे ने उनके सिर पर हाथ रखकर कार्यभार ग्रहण कराया और अपना आशीर्वाद दिया और भजनलाल ने उन्हें मिठाई खिलाई । साथ ही डिप्टी सीएम दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी पदभार सम्हाला। जबकि डिप्टी सीएम दीयाकुमारी ने वसुंधरा राजे के पैर छुए।

कार्यभार सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन आईएएस के नियुक्ति आदेश भी जारी किए टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव आनंदी को सचिव और सौम्या झा को सयुक्त सचिव बनाया गया है इनकी नियुक्ति अभी अस्थाई रहेंगी और फिलहाल यह मोजूदा पद पर ही काम करते रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पहुंच गए थे और आपस में चर्चा के दौरान वह हंसी मजाक करते देंखे गए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!