close
जयपुरदेशराजस्थान

संघ से जुड़े पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, देवनानी होंगे स्पीकर

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM
Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM

जयपुर / राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे जो आरएसएस की प्रष्टभूमि से आते है और पहली बार विधायक बने है खास बात है उनके नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने रखा जिसे सर्वसम्मति से माना गया। जबकि दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री और वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। इस तरह राजस्थान में भी दिग्गज नेताओं को बगल करने के साथ ,सभी संभावनाओं को नकारते हुए बीजेपी नेतृत्व ने एकदम नया नाम आगे कर चौकाने का काम किया है।

आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हुई जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह प्रमुख रूप से मोजूद थे बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने एक पर्ची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दी और उस पर्ची में लिखे नाम का प्रस्ताव रखने को कहा और वसुंधरा राजे ने भगवानदास शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव पढ़ा और इस तरह भगवानलाल शर्मा अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। जो आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते है और भरतपुर के रहने वाले है और सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। जो वर्तमान में प्रदेश भाजपा के महामंत्री के पद पर भी है।

बताया जाता है केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से अलग से बात कर उन्हें पहले ही मना लिया था उनके साथ होटल में वन टू वन चर्चा करके हाईकमान की मर्जी उन्हें बता दी थी कि उन्हें मुख्यमंत्री नही बनाया जा रहा है लेकिन भजनलाल शर्मा के नाम की पर्ची विधायक दल की बैठक के बाद उन्हें सौपी जिसके चलते उन्होंने भगवानलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव विधायकों के सामने रखा।

खास बात है विधायक दल की बैठक के दौरान हुए फोटो सेशन में भजनलाल शर्मा पीछे चौथी पक्ती में बैठे थे जबकि दीया कुमारी दूसरी लाइन में बैठी हुई थी और आगे राजनाथ सिंह के बगल वाली कुर्सी पर वसुंधरा राजे बैठी थी।

इसके अलावा जयपुर की विद्यानगर सीट से विधायक चुनकर आई दीयाकुमारी और जयपुर की दूदू सीट से विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम और वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया जायेगा, फिलहाल इसकी ओपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। इस तरह से बीजेपी नेतृत्व ने राजस्थान में ब्राह्मण राजपूत और दलित वोट कार्ड खेलकर सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है।

 

Rajasthan Deputy CM's
Rajasthan Deputy CM’s

भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने और भावी मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे सभी के सहयोग से राजस्थान को विकास में आज ले जायेंगे। उसके उपरांत भजनलाल शर्मा अन्य नेताओ के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!