-
नामधारी बनने और माला पहनने से काम नही चलेगा…
-
सरकार है तभी तक आपका जलवा और रुतबा है..
-
सांसद विधायको की बैठक में बीजेपी हाईकमान की दो टूक…
भोपाल– बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है आज भोपाल में उसने सांसद विधायक और मंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें दायित्व सौंपे साथ ही हाईकमान ने दो टूक कहा लेटर पेड पर नामधारी होने और माला पहनने से काम नही चलेगा और जबतक सरकार है तभी तक आपका रुतबा और जलवा हैं इसलिये सभी जीत सुनिश्चित करने के लिये जुट जाये ।लेकिन बैठक में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का मौजूद नही रहना चर्चा का विषय रहा।
इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश के सांसद विधायक मौजूद रहे । बैठक में पार्टी नेताओं ने विधानसभा उपचुनावों में जीत का मंत्र देते हुए उन्हें अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने के लिये जुट जाने को कहा और कहा गया कि सभी प्राणपण से यहां से जाने के बाद काम शुरू करदे और विजयी होकर ही लौटे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा कि जब तक हमारे पास सत्ता है तभी तक हमारी पूछ और रुतबा है केवल लेटर पेड पर अपना नामपद लिखाने और नामधारी बनने से काम नही चलने वाला सभी को एकजुट होकर अपने अपने विधासनसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत के भरपूर प्रयास करना होंगे तभी बीजेपी की सत्ता कायम रह पायेगी।