ग्वालियर- ग्वालियर में न्यायपालिका और उसके अंग अभिभाषकों के बीच तनाव बढ गया है। ग्वालियर में पिछले तीन दिनों से हाईकोर्ट जस्टिस संजय यादव की कोर्ट का बहिष्कार करने के बाद डीजे अभय कुमार की कोर्ट का भी वकीलों ने बहिष्कार कर दिया। हाईकोर्ट में जस्टिस संजय यादव की कोर्ट का तीसरे दिन भी वकीलो ने बहिष्कार किया । चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता के साथ जस्टिस संजय यादव की डिवीजन बेंच थी । जस्टिस यादव के कारण वकील चीफ जस्टिस की कोर्ट में भी पैरवी करने नही पहुचे।
पक्षकारो ने खुद ही पैरवी की हालाकिं शुक्रवार को जस्टिस यादव छु्ट्टी पर है लेकिन सोमवार से उनकी कोर्ट लगी तो फिर वकील बहिष्कार करेगे। इसी तरह ग्वालियर जिला न्यायाधीश की कोर्ट का वकीलो ने गुरूवार को अचानक बहिष्कार कर दिया वकीलो का कहना है कि वो भी न्याय प्रक्रिया के अंग है तीन साल पुराने एक मामले में महिला की शिकायत पर वकील किशोर आर्य के खिलाफ पिछले दिनो मामला दर्ज किया गया था। उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार भी कर लिया जब डीजे के पास वकील की जमानत याचिका आई तो उन्होने उसे खारिज कर दिया ।
वकीलो का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडल भी डीजे से मिला था और मामले को संदिग्ध बताया था लेकिन उन्होने वकीलो की मांग को ठुकरा दिया ।इस पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरूवार-शुक्रवार को डीजे कोर्ट का बहिष्कार करने की घोषणा की है ।