ग्वालियर। … हुजरात कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिड्रिल से भरा लोडिंग ऑटो बुधवार को पकड़ा|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि फेंसिड्रिल की बड़ी खेप कोतवाली क्षेत्र से जाने वाली है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल बाई के बाजार से एक लोडिंग ऑटो पकड़ा जिसमे 60 बोर रखे मिले जिसके अंदर 120 कार्टनों में 18000 फेंसिड्रिल कफ सिरप की बोतलें रखी मिली। .. पकडे गए कफ सिरप की कीमत 20 लाख बताई जा रही है। … पुलिस ने कफ सिरप ले जा रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। …