ग्वालियर- ग्वालियर शहर के एक सहकारी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह कर्मचारी शनिवार सुबह 9 बजे घर से बैंक जाने की कह कर निकला था लेकिन कुछ देर बाद जब पुलिस का उसके परिवार पर फोन पहुंचा तो परिवार वालों के पैरों के तले जमीन खिसक गई।
दरअसल नागरिक सहकारी बैंक की सिटी सेंटर शाखा में काम करने वाला प्रहलाद सिंह यादव हमेशा की तरह नई सड़क स्थित अपने घर से बैंक के लिए निकला था मौके पर मिले 2 पेज के सुसाइड नोट में प्रहलाद ने लिखा है कि वह पिछले दिनों प्रभा इंटरनेशनल होटल के कमरा नंबर 309 में किसी जेके उर्फ संजू जैन के हाथों 45 लाख रुपये की रकम हार गया है। अब वह यह रकम कैसे चुकाए इसके लिए उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लिहाजा मौत को गले लगाने के अलावा उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। उसने अपनी आत्महत्या को हत्या बताया है कहा है कि षड्यंत्र पूर्वक जुए में हराया गया है अब वह अपनी सारी जिंदगी की जमा पूंजी दांव पर लगा चुका है पत्नी के पास भी अब कुछ नहीं बचा है।
ऐसे में वह कर्जदारों के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है क्योंकि यह लोग उसे नौकरी नहीं करने दे रहे हैं मूलतः झांसी के रहने वाले प्रहलाद के सुसाइड नोट के साथ ही उसकी सैलरी स्लिप भी पुलिस को मिली है। उसने अपने सुसाइड नोट में गवाहों के रुप में बृजेश गुप्ता नामक किसी पार्षद का उल्लेख किया है और डेनिसन पर काम करने वाले किसी गुप्ता का भी पत्र में गवाह के रूप में उल्लेख है सुबह हरिशंकर पुरम के पास रेलवे के गैंगमैन मोहन सिंह ने किसी युवक की लाश पड़ी देखी तो उसने तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय की पुलिस को दी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे डैड हाउस भिजवाया प्रहलाद की लाश के पास उसका मोबाइल ही मिला है। जिसके कॉल डिटेल के आधार पर उसकी पहचान हो सकी विश्वविद्यालय पुलिस अब मृतक की राइटिंग का नमूना तलाश रही है। सुसाइड नोट में कई प्रभावशाली लोगों के नाम और जिस होटल में प्रह्लाद ने जुआ खेलना बताया है वह भी भाजपा नेता का बताया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि होटल में ऐसा हुआ है तो मालिक को भी जुआ खेलने का आरोपी बनाया जाएगा।