- बैंक कर्मचारी आज से दो दिन की हड़ताल पर,
- वेतन वृद्धि भत्ते बढाने के साथ बैंकिंग के अलावा अन्य कार्य का विरोध
नई दिल्ली, भोपाल / बैंक कर्मचारी आज से दो दिन की हड़ताल पर हैं बैंक कर्मियों का आरोप हैं कि 10 से 12 घंटे काम करने के बावजूद उनकी सेलरी नही बढाई जा रही जबकि केन्द्रीय सरकार के अन्य सेक्टरों में लगातार वेतन वृद्धि जारी हैं फ़िर हमारे साथ सरकार का यह दौहरा रवैया क्यों हैं।बैंक कर्मियों की मांग हैं कि उनका वेतन और भत्ते बढाने के साथ उनसे बैंकिन्ग कार्य ही कराया जाये। बैंक कर्मचारी कल भी हडताल पर रहेंगे।
देश के सभी सरकारी बैंको के 10 लाख कर्मचारी 30 और 31 मई को हडताल पर हैं उनकी प्रमुख मांगो में वेतन वृद्धि और भत्ते बढाने की मांग तो हैं ही साथ ही बैकिन्ग कार्य के अलावा अन्य काम का विरोध भी शामिल हैं, बैंक कर्मियों का कहना हैं कि नोटबंदी के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी और मेहनत से 16 – 16 घंटे काम किया जबकि ज्यादा समय कार्य करने के बावजूद उन्होंने कोई फ़ायदा नही लिया बैंक कर्मियों का आरोप हैं कि केन्द्र के अन्य विभागो की सेलरी 200 फ़ीसदी तक सरकार ने बढा दी और हमारे वेतन नही बढे, यह दौहरे मापदंड क्यों?
वही बैंक कर्मचारियों के लिये बीमा कार्य भारी मुश्किल बन गया हैं,यही बजह हैं कि कर्मचारी बैंक कार्य के अलावा अन्य कार्यो के दबाव का भी भारी विरोध कर रहे हैं, जैसा कि 2013 में बैंक कर्मिंयों का बड़ाया गया वेतन 2015 में मिला और 2017 में वेतन में जो इजाफ़ा हुआ वह आजतक उन्हें नही मिला यही बजह हैं कि उनमे भारी आक्रोश हैं और कर्मचारी आज आर पार की लड़ाई के मूड में है।