बहराइच / उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दंगे और एक व्यक्ति की हत्या के दो आरोपियों मोहम्मद सरफराज और तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान हुई फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है जिस से वह जख्मी हो गए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है यह दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे।
13 अक्टूबर को बहराइच में मूर्ति विसर्जन के जुलूस में शामिल रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद शहर में भारी बबाल हो गया था और आगजनी तोड़फोड़ और प्रदर्शन का दौर चला और स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई और नियंत्रण से बाहर हो गई थी। बताया जाता है एक मस्जिद के सामने जब यह मूर्ति विसर्जन का जुलूस बाजे गाजे के साथ निकल रहा था तो पहले विवाद और कहासुनी हुई लेकिन उसके बाद एक शख्स ने बिल्डिंग के ऊपर चढ़कर हरा झंडा उतारा और भगवा झंडा फहरा दिया उसके बाद यहां दंगा और भड़क गया था बताया जाता है इस दौरान मोहम्मद सरफराज और उसने साथियों ने गोली बारी कर दी, लायसेंसी बंदूक की तीन गोली लगने के बाद रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।
इस वारदात और हत्या को लेकर बहराइच में लगातार प्रदर्शन और चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की लापरवाही का दबाव बना पुलिस प्रशासन ने सम्बंधित थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था इस बीच मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन मुलाकात की और परिजनों ने आरोपियों को एनकाउंटर कर कड़ी सजा देने की मांग की थी योगी ने उन्हें जल्द न्याय देने का आश्वासन दिया था।
इधर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटी थी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी खोजबीन के साथ जिले में स्थिति में सुधार और शांति के प्रयास शुरू किए पुलिस को सुराग मिला तो पुलिस ने बहराइच जिले के नानपारा में उनकी घेराबंदी की हांडा पसेरी पुल के पास उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई पुलिस की गोली मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज और तालिब के पैरों में लगी जिससे दोनों जख्मी हो गए और गिर गए, पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में प्रत्युत हथियार भी पुलिस ने नानपारा में बरामद कर लिया है।
बताया जाता दोनों घायलों को पुलिस पहले नानपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर बहराइच में फिलहाल दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है जबकि महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है पहले से स्थिति के सुधार है लोग सड़कों पर आ जा रहे है बाजार भी खुल रहे है आशा है बहराइच में जल्द पूरी तरह से शांति हो जाएंगी।