close
मुंबई

भारत की बैडमिंटन स्टार सिंधु के साथ इंडीगो एयरलाइंस में दुर्व्यवहार 

PV Sindhu
PV Sindhu
भारत की बैडमिंटन स्टार सिंधु के साथ इंडीगो एयरलाइंस में दुर्व्यवहार 

मुंबई–  भारत की स्टार बैडमिन्टन खिलाड़ी पी. वी. सिन्धु के साथ इंडिगो एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ़ के बदसलूकी करने का मामला सामने आया है ।

सिन्धु आज इंडीगो एयरलाइंस की फ़्लाइट से हैदराबाद से मुंबई आ रही थी और सामान रखने को लेकर एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ़ के कर्मचारी अजितेश ने सिन्धु को गलत शब्दों का इस्तैमाल किया जिससे सिन्धु को काफ़ी बेइज्जती महसूस हुई । जबकि उनके सैकेंट्र्री ने इस बीच हस्तक्षेप भी किया परन्तु उक्त कर्मचारी नही माना । बाद में सिन्धु ने ट्वीट कर लिखा कि इंडिगो एयरलाइंस की 6 E  608 फ़्लाइट से मुंबई आने के दौरान मेरा अनुभव काफ़ी खराब रहा,यह विमान निर्धारित समय से देरी से चला उससे परेशानी हुई वही इस एयरलाइंस के कर्मचारी का व्यवहार भी सही नही था ।

इसके बाद एयरलाइंस ने सिन्धु से अपने कर्मचारी के व्यवहार पर खेद प्रकट किया है साथ ही एक स्टेटमेंट में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुएं अपनी मजबूरी भी बताई है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!