close
देश

बलात्कार के आरोपी बाबा रामरहीम को 10 साल की सजा, सीबीआई कोर्ट के जज ने रोहतक की सुनारिया जेल में सुनाई सजा

बलात्कार के आरोपी बाबा रामरहीम को 10 साल की सजा, सीबीआई कोर्ट के जज ने रोहतक की सुनारिया जेल में सुनाई सजा

चंडीगड़.. पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी बाबा रामरहीम को 10 साल की सजा सुनाई है, सजा सुनाने के लिये सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह दोपहर में रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचे और उन्होने सजा का ऐलान किया |

सजा से पूर्व कोर्ट में बाबा रो पड़े, वही उनके वकील ने बाबा के पक्ष में उम्र का हवाला देने के साथ कहा कि बाबा रामरहीम एक जनसेवक है इसलिये उन्हें माफ़ी दी जाये, परन्तु कोर्ट ने उनकी दलीलो को खारिज कर दिया |

जैसा कि 25 अगस्त को पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम सिंह को डेरे की साध्वी के साथ जबरन बलात्कार करने और अपराधिक साजिश रचने का दोषी माना था और 28 अगस्त की तारीख सजा के लिये मुकर्रर कर दी थी, इसी फ़ैसले के तहत आज सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने बाबा रामरहीम को रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचकर 10 साल की सजा का फ़ैसला सुनाया, खास बात रही कि सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट प्रशासन ने जज जगदीप सिंह को पंचकुला से हैलीकॉप्टर द्वारा रोहतक की सुनारिया जेल भेजा था |

बाबा रामरहीम को सजा सुनाने से पहले रोहतक और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये, 5 किलोमीटर इलाके में सात लेयर में सुरक्षा बल क्षेत्र को घेरे हुएं थे जिसमें अर्धसैनिक बल की 23 कम्पनियाँ और 1500 पुलिस कर्मी तैनात किये गये, इसके साथ प्रशासन ने डेरा समर्थको को सिरसा और डेरो से लेजाने के लिये 154 बसों का इंतजाम किया है, जिससे कोई भी गलत गतिविधि ना हो सके, जिसमे से अधिकांश बसे बाबा के समर्थको को लेकर रवाना भी हो चुकी हैं |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!