बाबा रामरहीम को 20 साल की सजा, बलात्कार के दो मामलो में 10 – 10 साल की मिली सजा
चंडीगड़.. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने बलात्कार के दो मामलो में 10 – 10 साल की सजा सुनाई है जज जगदीप सिंह ने स्पस्ट किया कि यह सजा अलग अलग चलेगी इस तरह बाबा रामरहीम को 20 साल जेल की कैद में गुजारने हौंगे |
सीबीआई कोर्ट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुएं बताया बलात्कार की दो अलग अलग शिकायतो में बाबा रामरहीम दोषी पाये गये थे, उसमें उन्हें अलग अलग 10 – 10 साल की सजा सीबीआई कोर्ट ने सुनाई है, इस तरह रामरहीम कुल 20 साल जेल की सलाखो के पीछे रहैंगे, इसके अलावा कोर्ट ने अपने आदेश में 15 – 15 लाख रु. का जुर्माना भी बाबा पर लगाया है जिसमें से 14 – 14 लाख रु. मुआवजे के रूप में दोनों पीड़िताओ को दिये जायेंगे और यदि बाबा जुर्माने की राशि कोर्ट में जमा नही करता तो उनकी सजा को और बड़ाया जा सकता है |