अयोध्या/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के दौरे पर रहे इस अवसर पर उन्होंने नए एयरपोर्ट और रेल्वे स्टेशन का उदघाटन भी किया । इस दौरान उन्होंने अयोध्या को 15000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी दी जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 दिसंबर को अयोध्या नही आने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से पहले रविवार को अयोध्या पहुंचे इस अवसर पर उनके स्वागत की भव्य तैयारिया की गई थी उन्होंने एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के भक्तिपथ पर एक रोड शो भी किया इस मौके पर मोजूद जनसैलाब ने पीएम पर पुष्पवर्षा करके उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने अयोध्या के नए अयोध्या धाम रेल्वे स्टेशन और महर्षि बाल्मीक एयरपोर्ट का उद्घाटन और निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने 2 अमृत भारत और 6 भारत वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ किया। खास बात है प्रधानमंत्री ने इस दौरान अयोध्या को 15 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी दी।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा आज अयोध्या का भव्य विकास हो रहा है मुझे खुशी है कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि बाल्मीक के नाम पर रखा गया है उनके लिए राम ने खुद कहा था कि वह त्रिकाल दर्शी थे उन्होंने कहा इस विकास के कारण अयोध्या में सभी को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा आज एक और नई ट्रेन अमृत भारत देश में शुरू हो रही है यह पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से गुजर रही है अब देश में तीन आधुनिक रेलगाड़ियां लोगों को मिल गई है उन्होंने कहा अयोध्या अब विज्ञान और वैराग्य के साथ आधुनिकता से जुड़ेगी और यहां की धर्मिक परंपरा विकास की सौगात भारत को आगे ले जायेगी उन्होंने कहा मैं भारत के जन जन और कण कण का पुजारी हूं पीएम मोदी ने कहा राममंदिर बनने का शुभ अवसर आया है मेरी सभी देशवासियों से हाथ जोड़ कर अपील है वह 22 दिसंबर को अयोध्या नही आए क्योंकि प्रभु राम जी को तकलीफ हो हम ऐसा नहीं देख सकते जब हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार कर सकते है बाद में अपनी सहूलियत के अनुसार वह कभी भी अयोध्या आ सकते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या दौरे के मौके पर उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे और उससे मुलाकात की और केंद्रीय योजनाओं के लाभ की जानकारी ली उन्होंने इस अवसर पर महिला हितग्राही के यहां चाय भी पी। पीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से आम लोगों का जीवन आसान हो रहा है यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।