close
देशभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर औसत 58.35 फीसदी वोटिंग, 9 प्रतिशत कम, सबसे अधिक होशंगाबाद 67.16% सबसे कम रीवा 48.67%

MP Voting line
MP Voting line

भोपाल/ मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर दूसरे फैज़ में 26 अप्रेल को वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 58.35 फीसदी मत पड़े। सबसे अधिक मत प्रतिशत होशंगाबाद में 67.16 रहा जबकि सबसे कम मतदान केवल 48.67 फीसदी रीवा का रहा,इस तरह इन सीटों पर पिछले 2019 चुनाव की तुलना में औसतन करीब 9 फीसदी वोट कम रहा, 2019 में इन सीटों पर 67.6 फीसदी वोट पड़े थे।

मध्यप्रदेश की होशंगाबाद सतना दमोह टीकमगढ़ खजुराहो और दमोह में शुक्रवार को वोटिंग हुई, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक होशंगाबाद में 67.16 फीसदी, सतना में 61.87 फीसदी टीकमगढ़ में 59.79 फीसदी, खजुराहो में 56.44 फीसदी, दमोह में 56.18 फीसदी, और रीवा में 48.67 फीसदी वोटिंग हुई। पिछले 2019 की तुलना में वोटिंग कुछ कम रही लेकिन इसके अंतिम गणना में कुछ बड़ने के आसार जरूर है।

जैसा कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बहे तक मतदान हुआ शुरूआत में वोटिंग की गति अच्छी दिखी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें दिखी लेकिन दिन चढ़ने और गर्मी बड़ने के साथ यह गति धीमी होती गई जो मत प्रतिशत गिराने का बड़ा कारण रहा। इस बीच बुजुर्ग हेंडीकेप्ट और शादी विवाह वाले घरों से भी मतदाता आए जिसमें कुछ मतदान केंद्रों पर दूल्हा दुल्हन भी वोट करने पहुंचे। खजुराहो सीट की पन्ना विधानसभा के दलहान चौकी गांव की रहने वाली सपना यादव अपने दूल्हे नत्थू यादव के साथ शादी की रस्मों के बाद विदाई से पहले पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला। फिल्मी एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाला में अपना वोट डाला।

रीवा सतना दमोह और नरसिंहपुर में कुछ जगह ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया। सतना में पोलिंग बूथ नंबर 137 पर बंदरों का आतंक रहा उन्होंने बिजली की केबिल काट दी जिससे अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में वोटिंग कराई गई,सतना के अमर पाटन की कुछ पोलिंग बूथों पर तेज आंधी से काफी परेशानी हुई, बिजली जाने से अंधेरे में मतदान कराया गया।

मतदान का अंतर –

लोकसभा   2024   2019

हौशंगाबाद 67.16% 74.17%
सतना 61.87% 70.71%
टीकमगढ़ 59.79% 66.57%
खजुराहो 56.44% 68.28%
दमोह 56.68% 65.82%
रीवा 48.67% 60.33%
_________

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वोटिंग के बाद कहा कि शादी ब्याह और अधिक गर्मी की बजह से मतदान कम हुआ है अन्य राज्यों की तुलना में एमपी में बेहतर मतदान हुआ है उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पहले फैज की 6 और दूसरे चरण की 6 सभी 12 सीटें जीत रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!