- आस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 में भारत को 8 विकेट से हराया
- डाँर्फ़ बने मेन आँफ़ द मैच
गुवाहाटी – दूसरे टी- 20 मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर दिया ,पहले खेलते हुएं भारत 118 रन ही बना सका और आस्ट्रेलिया ने केवल 15 ओवर और तीन गैन्दो में 122 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मेन आँफ़ द मैच लगातार 4 विकेट लेने वाले बेहरमडाँर्फ़ रहे ।
आस्ट्रेलिया के तेज गैंदबाज बेहरन डाँर्फ़ ने भारत की बल्लेबाजी को बुरी तरह तहस कर दिया अपने और पारी के पहले ओवर में डाँर्फ़ ने रोहित शर्मा (8 रन) और विराट कोहली (शून्य रन) के एक के बाद एक विकेट लेकर सनसनी मचा दी वे यही नही रुके और शिखर धवन 2 रन और मनीष पांडे को 6 रन पर आउट करके भारत का स्कोर 4 विकेट पर 27 रन कर दिया, उसके बाद कैदार जाधव और महेन्द्र सिंह धोनी ने पारी को आगे बड़ाया लेकिन जब भारत का स्कोर 60 रन था तो धोनी (13 रन) आगे बड़कर खेलने के दौरान जेम्पा की गैंद पर स्ट्म्प हो गये और इसके बाद जेम्पा ने कैदार जाधव को भी 27 रन पर बोल्ड कर चलता कर दिया और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 67 रन हो गया, इसके बाद हार्दिक पान्ड्या ने कुलदीप यादव के साथ पारी को. आगे बड़ाया पर पान्ड्या के ( 25 रन ) और कुलदीप ( 16 रन) के आउट होने के साथ ही भारत 20 ओवर में 118 रन बनाकर आँल आउट हो गया। आस्ट्रेलिया के डाँर्फ़ ने 4 जेम्पा ने 2 और एक एक विकेट नाइल , स्टायरिस और टाँय ने लिया और भारत का एक खिलाडी बुमराह रन आउट हुआ।
आस्ट्रेलिया की शुरूआत काफ़ी ख्रराब रही 11 रन के स्कोर पहले डेविड वार्नर 2 रन बनाकर भुवनेश्वर की बाल पर आउट हुएं उसके बाद ऐरान फ़िन्च भी 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बन गये और 13 रन पर आस्ट्रेलिया दो विकेट गवाकर मुश्किल में आ गया,परन्तु माजिज आँनरीकेज और ट्रेविस हेड ने जोरदार खेल दिखाकर भारत की जीत की आशा धूमिल कर दी और दौनो ने अपने विकेट गवाये बिना स्कोर 122 पर पहुंचा कर 8 विकेट से मैच जीत लिया, इसमें माजिज ने नाबाद 62 रन और हेड ने नाबाद 48 रन की पारी खेली ।
तीन टी 20 की इस सीरीज में एक एक मैच जीतकर भारत आस्ट्रेलिया फ़िलहाल बराबरी पर है जिससे अगला और अंतिम मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।