ओवल / आस्ट्रेलिया के ओवल के मैदान पर हुए आईसीसी वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 से हरा दिया भारत लगातार दूसरी बार फायनल में पराजित हुआ है इस तरह ऑस्ट्रेलिया अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में चैंपियन बन गया हैं। जैसा कि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन भारत 296 पर ऑल आउट हो गया इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। जबकि दूसरी पारी उसने 8 विकेट पर 270 रन पर डिक्लेयर कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रन बनाने की चुनौती दी लेकिन भारत की पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई और इस तरह आस्ट्रेलिया ने 209 रन से यह चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। खास बात है भारत दूसरी बार फायनल में पराजित हुआ है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था भारत ने शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया को तेज झटके दिए और उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज 76 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद स्मिथ और हेड के बीच 285 रन की पार्टनाशिप ने खेल ही बदल दिया,और दोनों ने ही शतक जड़े स्मिथ 121 और हेड ने 163 रन बनाएं। उसके बाद केरी ने 48 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 469 रन पर समाप्त हो गई।
भारत के तेज गैंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा इसके अलावा मोहम्मद शामी शार्दुल ठाकुर को दो दो और एक विकेट रविंद्र जड़ेजा को मिला।
भारत की शुरूआत काफी खराब रही पहले शुभामन गिल (13 रन) और उसके बाद रोहित शर्मा (15 रन) पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 30 रन पर दो विकेट हो गया, चेतेश्वर पुजारा (14 रन) पर और विराट कोहली (14 रन ) आउट हो गए और भारत केवल 71 रन पर 4 विकेट खोकर संकट में आ गया। लेकिन उसके बाद आजिक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा (48 रन) के बीच 71 रन की पार्टनर शिप हुई लेकिन रहाणे के 89 रन और अंत ने शार्दुल की 51 रन की पारी के साथ भारत 296 रन बना सका। शार्दुल की यह लगातार तीसरी टेस्ट फिफ्टी रही।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर173 रन की बढ़त ले ली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने सबसे अधिक भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मिचल स्टार्क बोलेंड और ग्रीन ने भारत के 2 ..2 बल्लेबाजों को आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन पर डिक्लेयर कर दी और मैच जीतने के लिए भारत को 444 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लाबूशेन ने 41 रन स्मिथ ने 34 रन ग्रीन ने 25 रन मिचेल स्टार्क ने 41 रन और केरी ने सबसे अधिक 66 रन का योगदान दिया।
भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया, इसके अलावा मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो दो और एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला।
भारत की शुरूआत ठीक हुई लेकिन शुभमन गिल (18 रन) दूसरी पारी में भी नही चले, भारत का स्कोर जब 92 रन था तो रोहित (43 रन) स्वीप लगाने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ( 27 रन) भी चलते बने और भारत 93 रन पर अपने तीन बल्लेबाजों को खो चुका था। और खेल के अंतिम और पांचवे दिन भारत 3 विकेट पर 164 रन से आगे खेलने उतरा।लेकिन विराट कोहली (49 रन) जो अच्छा खेल रहे थे उन्होंने गली के ऊपर से शॉट मारने गए गेंद उछली और ग्रीन ने उनका बहुत अच्छा कैच लिया और उसे बाद आए जडेजा पहली ही बॉल पर विकेट के पीछे कैच हो गए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 179 रन हो गया। उसके बाद आजिक्य रहाणे भी 46 रन पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए शार्दुल ठाकुर भी आज पहली बॉल पर आउट हो गए भरत ने 23 रन बनाएं और भारत की पारी 234 रन पर समाप्त हो गई शामी 13 रन पर नाबाद रहे। भारत की पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर लॉयन ने सबसे अधिक भारत के 4 विकेट लिए जबकि बोलेंड ने 3 मिचल स्टार्क ने 2 और 1 बल्लेबाज को पेट कमिंस ने आउट किया।