चौथा वनडे.. आस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया वार्नर मेन आँफ़ द मैच
बैंगलुरू | डेविड वार्नर की शतकीय पारी और ऐरोन फ़िन्च के साथ उनकी 231 रनों की सान्झेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच भारत से 21 रन से जीत लिया, खास है आस्ट्रेलिया ने विदेशी धरती पर 12 वें गेम में जीत हासिल की है, आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 334 का बड़ा स्कोर बनाया जिसके जबाव में भारत निर्धारित ओवर्स में 313 रन ही बना सका |
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुएं 5 विकेट खोकर 334 रन का बड़ा स्कोर बनाया खास रहा ओपनर डेविड वार्नर और ऐरोन फ़िन्च ने पहले विकेट की साझेदारी में 231 रन बनाये इनकी साझेदारी को कैदार जाधव ने वार्नर को आउट कर तोड़ा, पर उससे पहले वार्नर ने शतकीय पारी खेली और 119 बाँल में 124 रन ठोक चुके थे वही फ़िन्च 6 रन से शतक से चूक गये उन्होंने 94 रन की पारी खेली उन्हें उमेश यादव ने आउट कर दिया,इसके बाद उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को 3 रन पर चलता कर दिया और यादव ने हेड को 29 रन हेम्सकाम्ब 43 रन को भी आउट कर दिया और चार विकेट अपने नाम कर लिये,वही मार्क्स स्टायरिस 15 और मैथ्यू बेड 3 रन पर नाबाद रहे,इस तरह भारत को 335 रन का लक्ष्य मिला |
भारत की शुरूआत भी अच्छी रही रोहित शर्मा और आजिक्य रहाणे ने काफ़ी तेजी से रन बटोरे, 106 के स्कोर पर रहाणे के आउट होने के बाद रोहित जो आसानी से रन बना रहे थे विराट कोहली के साथ रन लेने के दौरान 65 रन पर रन आउट हो गये इसके बाद कुल्टन नाइल ने विराट को 21 रन पर बोल्ड कर दिया,इसके बाद हार्दिक पान्ड्या और कैदार जाधव ने मोर्चा सम्हाला पर छक्का मारने के चक्कर में पान्डया स्पिनर जैम्पा की बाँल पर वार्नर व्दारा कैच आउट हो गये,और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 225 रन हो गया,उसके बाद कैदार ने मनीष पांडे के साथ स्कोर को आगे बड़ाया पर मनीष के कमिन्ग्स की बाँल पर 33 रन (25 बाँल) और जाधव के 67 रन (69बाँल) पर रिचर्ड्सन की बाल पर आउट होने पर भारत की स्थिति बिगड़ गई धोनी (13 रन) भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में रिचर्ड्सन का शिकार बन गये,और भारत 8 विकेट पर 313 रन ही बना पाया और 21 रन से पराजित हो गया, इस मैच का टर्निग पांइट रोहित का रन आउट कहा जा सकता है खास बात है भारत को यह हार 10 वें वनडे में मिली,9 मैचो मे उसने लगातार जीत हासिल की थी जो काफ़ी महत्वपूर्ण है |