मुंबई / फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर चाकू से 6 जगह हमला किया जिससे वह घायल हो गए। जबकि रीढ़ की हड्डी में घुसे चाकू के टुकड़े को डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला है साथ ही उनकी कोहनी की भी सर्जरी की गई है पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात शख्स की तस्वीर सामने आई है जिसे पकड़ने के लिए 18 टीमें लगा दी गई है।
रात ढाई बजे घर पर हुआ हमला …
घटना मुंबई के खार स्थित गुरूशरण अपार्टमेंट की है बुधवार की रात करीब ढाई बजे बिल्डिंग के 12 वे फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में अज्ञात शख्स पहुंचा था। जब सैफ ने बच्चों के कमरे से उनके बच्चों को रखने वाली महिला हेल्पर की चीख सुनी तो सैफ उस कमरे में पहुंचे उन्होंने देखा हमलावर महिला को दबोचे खड़ा है जब सैफ ने उसे रोक और कुछ बात करना चाही तभी उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और उनके हाथ पीठ और गले सहित 6 जगह चाकू के बार किए घटना के बाद हमलावर युवक वहां से भाग गया।
रीढ़ की हड्डी और कोहनी की सर्जरी हालत स्थिर…
रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल लाया गया अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी के मुताबिक उनके शरीर पर 6 जगह घाव के निशान है उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और उससे फ्लूड भी लीक हो रहा था रीढ़ की हड्डी और उनकी कोहनी की सर्जरी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
बांद्रा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने शुरू किया इन्वेस्टीगेशन ,18 टीमें गठित …
बांद्रा पुलिस ने इस मामले में हमलावर की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई है जो सक्रिय भी हो गई है। जबकि क्राइम ब्रांच ने भी सैफ के घर जाकर अपना इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दिया है क्राइम ब्रांच की 8 टीमें इस काम के लिए गठित की गई है बताया जाता है क्राइम ब्रांच की टीम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल हैं।
एक संदिग्ध आईडेंटिफाईड …
जबकि पुलिस को छठवें माले पर जीने से उतरते हुए एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज मिले है जो पीठ पर एक बैग लटकाए है और तेजी से जीने से उतरता नजर आ रहा है। डीसीपी गेंदाम दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है जो जीने से ही आया था और जीने से होकर ही भाग है और उसकी खोजबीन के लिए पुलिस टीमों को लगाया है जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मेड ने पुलिस को दिए बयान में क्या कहा …
इधर बांद्रा पुलिस सैफ अली खान के यहां काम करने वाली तीन मेड को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है। इस दौरान एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे रात को बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना मेम छोटे बेटे को देखने आई है लेकिन बाद में उसे जब शक हुआ तो वह आगे बढ़ी तभी अचानक एक व्यक्ति ने उसपर हमला कर पकड़ लिया और धारदार हथियार दिखाकर चुप रहने को कहा, इस बीच दूसरी मेड भी आ गई तभी हमलावर ने बच्चों।की देखरेख करने वाली मेड नैनी से एक करोड़ रुपए की मांग की। तभी चीख की आवाज सुनकर सैफ अली खान कमरे में आ गए जब उन्होंने देखा और रोक तो सैफ और हमलावर के बीच हथापाई शुरू हो गई।
मेड ने अपने बयान में यह भी बताया कि हमले के संजय सैफ करीना के घर में हम 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे हमले के बाद 8 वे फ्लोर पर रहने वाली सैफ की बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम वहां आ गए और वह सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले गया। बताया जाता है इस समय घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था जबकि ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक गाड़ी किसी को चलाना नहीं आती थी।
सैफ के साथ एक मेड भी घायल, परिवार ने दुआ की अपील की …
सैफ अली खान के पारिवारिक बयान में कहा गया है कि सैफ की हालत स्थिर है वह डॉक्टर की निगरानी में है और इस हमले में एक मेड आरियाका फिलिप उर्फ लीमा भी घायल हुई है उसका भी लीलावती अस्पताल में इलाज किया का रहा है। हमारे फैंस दुआ करें कि सब कुछ ठीक हो।