सहारनपुर / उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है आजाद पर कार सवार बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई घायल भीम आर्मी चीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस नाकेबंदी कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है इधर आजाद के समर्थको ने चेतावनी देते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और यूपी सरकार से उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यह हमला सहारनपुर जिले के देवबंद में हुआ, आजाद देवबंद में अपने संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर मिलने गए थे उनकी मां का दो दिन पहले निधन हो गया था जब वह उनके घर से निकल कर अपनी कार की ओर बड़े तभी अचानक एक कार वहां आई और उसमें सबार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी बताया जाता है उबापर चार राउंड फायरिंग हुई और एक गोली उनके पेट से रगड़ खाती हुई निकल गई गोलीबारी में उनकी कार के शीशे भी टूट गए। घटना स्थल के आसपास से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है उससे साफ हुआ कि हमलावरों ने जिस कार का उपयोग किया वह हरियाणा की थी जिसका नंबर HR 70 D 0278 दिखाई दे रहा था।
बताया जाता है चंद्रशेखर आजाद नई दिल्ली से सहारनपुर होते हुए छुटमुल पर कस्बे में स्थिति अपने घर जा रहे थे, इस बीच वह कुछ समय के लिए देवबंद गए थे। इस बड़ी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ और आजाद को देवबंद के अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद के पेट से रगड़ खाते हुए गोली गुजर गई आजाद जान को कोई खतरा नहीं है वह पूरी तरह सुरक्षित है पुलिस के मुताबिक कार सबार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध इलाकों में दबिश दे रही हैं
इधर खबर मिलने सहारनपुर के अस्पताल के बाहर भीम आर्मी और आजाद की पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थको की भारी भीड़ देखी जा रही हैं। इधर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने कहा आजाद यूथ आइकॉन है यह हमला इनपर नहीं बल्कि यूथ पर हुआ है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा जैसा प्रदेश में माहोल बना हुआ है चाहे मुस्लिम नेता हो या दलित नेता सभी को टारगेट किया जा रहा है उनापर खुलेआम गोलियां चलाई जा रही है उन्होंने यूपी सरकार से चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की हैं साथ ही हमलावरो को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है साथ ही कहा यदि आरोपी पकड़े नहीं जाते तो प्रदेश में जो माहौल बनेगा उसे सम्हालना मुश्किल होगा। जबकि आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुजन मिशन को रोकने का कायराना कृत्य है पार्टी ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी सख्त कार्यवाही और आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।