- छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित सीआरपीएफ़ केंप में फ़ायरिन्ग,
- 2 एसआई सहित 4 की मौत एक जवान गम्भीर, आरोपी जवान संतराम गिरफ़्तार
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके के बासागुडा स्थित सीआरपीएफ़ केंप में एक जवान की ताबड़तोड़ फ़ायरिन्ग में सीआरपीएफ़ के 4 जवानों की मौत हो गई वही एक अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया।
यह दर्दनाक घटना सीआरपीएफ़ की 168 वीं बटालियन की हैं। सीआरपीएफ़ के डीआईजी पी. सुन्दरराज ने इस वारदात की पुष्टि करते हुएं फ़िलहाल इस घटना के कारणों का खुलासा नही किया हैं। बताया जाता है सीआरपीएफ़ केंप में उसी के जवान संतराम ने किसी विवाद में अचानक फ़ायरिन्ग करना शुरू करदी जिसमें सामने आये 5 लोगों को गोलियां लगी जिससे 2 एस. आई. , 1 एएसआई और एक जवान की मौत हो गई वही एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
नक्सल आँपरेशन डीजी डी. एम. अवस्थी ने बताया कि इस प्रकरण की जाँच होगी तभी इस घटना के कारणों का खुलासा होगा ।उनके मुताबिक आरोपी संतराम को हिरासत में ले लिया गया हैं और घायल जवान को इलाज के लिये बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।बताया जाता है मरने वालों में 2 सब इंस्पेक्टर वीके शर्मा ,मेघसिंह 1 सहायक सब इंस्पेक्टर राजवीर और एक जवान जीएस राव शामिल हैं ।