close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ATM से पैसे निकालते ही पकड़े गए, खाने में नींद की गोलियां मिला की थी लूट

ATM Thief

ग्वालियर। होटल से आए खाने से एक बुजुर्ग, नातिन व रिश्तेदार बेहोश हो गए थे। बेहोश होने के बाद घर से जेवर और नगदी के अलावा टीवी सहित काफी सामान लेकर बदमाश गायब हो गए। बदमाशों ने चोरी किए डेबिट कार्ड से रुपए निकाले तो उनका फोटो CCTV में कैद हो गया। बदमाश इसी आधार पर पकड़े गए और मर्डर के आरोपी निकले। ये है मामला..
vlcsnap-2016-11-02-14h27m32s579

– आदित्यपुरम में गीता सिंह अपनी नातिन नुपूर व केयरटेकर के तौर पर साथ रह रहे रिश्तेदार नाथू सिंह परिहार के साथ रहती हैं।
– गीता के पति कॉन्ट्रेक्टर थे, उनकी मौत हो चुकी है और उनके 2 बेटे अहमदाबाद में नौकरी करते हैं।
– 22 अक्टूबर की रात उन्होंने गोला का मंदिर स्थित स्वाद रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था। रात करीब दस बजे एक युवक खाना दे गया था।
– खाना खाने के बाद नाथू सिंह अपने कमरे में और गीता अपनी नातिन के साथ दूसरे कमरे में सोने चली गई थी।
– सुबह जब उनकी बेटी पूर्वा अपनी बेटी से मिलने पहुंची तो गेट खुला हुआ था, और अंदर से नुपूर के रोने की आवाज आ रही थी।
– जब दरवाजा नहीं खुला तो जैसे-तैसे अपूर्वा अंदर पहुंची, वहां मां को बेहोश और बेटी नूपुर को अर्ध-बेहोशी की हालत में रोते देख घबरा गई। दूसरे कमरे में केयरटेकर नाथू सिंह भी बेहोश मिला था।
– अपूर्वा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बेहोश मां व घर के केयरटेकर नाथू सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था ।
– नूपुर ने एक ही रोटी खाई तो जल्दी होश में आ गई। उसने बताया कि रात में एक अंकल खाना दे गए थे। भोजन के साथ आया रायता नानी और नाथू सिंह ने बाद में खाया और इसके बाद कमरे में सो गए थे।

vlcsnap-2016-11-02-14h27m08s309

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!