close
भिंडमध्य प्रदेश

भिंड की अटेर विधानसभा… कांग्रेस का एक मजबूत नाम आगे आया…

Indal Singh Bhadoria
Indal Singh Bhadoria

भिंड/ मध्यप्रदेश का भिंड जिला एक के बाद एक दूसरी पार्टियों को मौका देने के लिए विख्यात है इसपर यदि नेता उनकी सुख दुख में खबर लेने वाला कर्मठ और सकारात्मक सोच रखने वाला हो तो वहां के वाशिंदे उसे जिताने में कोई कोर कसर नही छोड़ते, भिंड की अटेर सीट का पुराना इतिहास भी कुछ इसी तरह का है इस सीट से खासकर कांग्रेस में कई लोग टिकट मांग रहे है तो कुछ अपने व्यवहार और सामाजिक पकड़ के आधार पर टिकट की आस लगाएं हुए हैं।

उनमें से एक चेहरा ऐसा भी है जो सदेव पार्टी हित के साथ कांग्रेस के हर कार्यक्रम में मोजूद रहा बल्कि वह आम लोगों की समस्याओं के साथ खड़ा ही नहीं रहा बल्कि मुखर होकर उन्हें उठाने और दूर करने में भी उसने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन समय समय पर किया यही बजह है कि आज उसका इस विधानसभा के नागरिकों से गहरा और पुश्तैनी रिश्ता है और वह नाम है इंदलसिंह भदौरिया जिन्हें इस विधानसभा के वाशिंदे प्यार से बंटे नाम से पुकारते हैं।

भिंड की अटेर विधानसभा सीट के ग्राम चौम्हा के मूल निवासी इंदल सिंह का पूरा जीवन सेवा और संघर्ष का रहा है और न्याय और सत्य के साथ खड़े होकर अपने जीवन को आगे बढ़ाया और उसी का प्रतिफल है कि आज उनका अपने समाज के साथ साथ यहां के हर गरीब मजदूर खेतिहर और हर जाति वर्ग में खास पकड़ है और उनके साथ जमीनी रिश्ता हैं। आपकी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा अपने गांव चौम्हा में हुई और आगे की शिक्षा अटेर के सरकारी हायर सेकेंड्री स्कूल में पूरी हुई।

युवा कांग्रेस नेता इंदल सिंह भदौरिया उर्फ बंटे इस बार काफी चर्चित चेहरे के रूप में अटेर में सामने आएं है आपकी कांग्रेस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी समाज में काफी पकड़ है और वर्तमान में आप अ. भा. क्षत्रिय महासभा, ग्वालियर चंबल अंचल के जिला उपाध्यक्ष है और अटेर के करीब 60 गांव ऐसे है जहां के परिवारों में आपका सीधा और गहरा संबंध हैं और हर सुख दुख में आप हमेशा इन गांवो में अपने ही समाज में नही बल्कि ब्राह्मण सहित एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक गरीब किसानों के बीच आते जाते रहे है आपकी छवि एक ईमानदार जुझारू और सौम्य सरल समाजसेवी के रूप में है। खास बात है इंदलसिंह भदौरिया और उनका परिवार क्षेत्र का बड़ा किसान परिवार है और उनका बाहर बड़ा व्यवसाय भी है इस तरह वह साधन संपन्न और आर्थिक रूप से मजबूत भी हैं।

कांग्रेस की रीति नीतियों में विश्वास रखने वाले आप पार्टी के एक कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है और हर आंदोलनों में हिस्सा लेने के साथ चुनाव के दौरान भी खासे सक्रिय रहे है इस समय आप किसान कांग्रेस में जिला महामंत्री पद पर हैं और अटेर के विकास के लिए हमेशा चिंतित और आगे रहे है साथ ही समय समय पर जिला और प्रदेश स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों और जन आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है खास बात है आप कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ों यात्रा” में भी शामिल हुए आपने कर्नाटक में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया। इसके अलावा इंदलसिंह भदौरिया के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और जिला पदाधिकारियों से आत्मीय संबंध है।

भिंड जिले में 5 विधानसभा सीटें आती है जिसमें अटेर, भिंड शहर, लहार मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटें शामिल है। वर्तमान में 2 सीट पर कांग्रेस काबिज है तो संजीव सिंह कुशवाह के बीएसपी से बीजेपी में शामिल होने के बाद अब तीन सीट पर पर बीजेपी विधायक है। इनमें से अटेर सीट 2013 में कांग्रेस के खाते में थी वर्तमान में यहां के बीजेपी के अरविंद सिंह भदौरिया विधायक है अटेर विधानसभा अधिकांश ग्रामीण इलाका है खास बात है इस सीट पर करीब ढाई लाख वोटर्स है जिसमें 40 फीसदी वोट क्षत्रिय जाति अर्थात भदौरिया के है। यदि कांग्रेस इंदलसिंह भदौरिया बंटे पर विश्वास जताते हुए उन्हें इस बार अटेर विधानसभा का टिकट देती है तो वह जरूर इस सीट को जीतकर कांग्रेस के खाते में जोड़ सकते हैं यह जरूर कहा जा सकता हैं।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!