close
उत्तर प्रदेशदेश

अटलजी की अस्थियॉ पवित्र गंगा में विलीन, बेटी नमिता ने अस्थियॉ गंगा में की विसर्जित, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Atal bihari Vajpayee last moment
Atal bihari Vajpayee last moment
  • अटलजी की अस्थियॉ पवित्र गंगा में विलीन,
  • बेटी नमिता ने अस्थियॉ गंगा में की विसर्जित, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार / दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियॉ रविवार को पवित्र गंगा में विलीन हो गई उनकी बेटी नमिता ने हरिद्वार की हर की पेड़ी पर श्री वाजपेयी की अस्थियॉ पवित्र गंगा में विसर्जित कर दी।

इस मौके पर अटलजी की नातिन नीहारिका,दामाद, भान्जे अनूप मिश्रा, ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रमुख रूप से मौजूद थे। इससे पूर्व श्री वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार स्थित भल्ला इन्टर कॉलेज से प्रारंभ हुई और करीब चार किलोमीटर का रास्ता तय कर हरकी पोड़ी पहुंची, वहां उनके पारिवारिक पन्डा अखिलेश जी ने धर्मिक रीतिरिवाज सम्पन्न कराये, इस दौरान हजारों लोगों ने शामिल होकर अटल जी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!