अटल जी की अस्थियां ग्वालियर आई, नमन करने उमड़ा शहर, करोंड़ो ह्रदय हुएं सूने कहा मुख्यमंत्री ने
ग्वालियर/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थिया बुद्धवार को उनके घर ग्वालियर आई, उनकी बेटी नमिता,पोती निहारिका, दामाद रंजन भट्टाचार्य और अटल जी के भान्जे सांसद अनूप मिश्रा विमान से अस्थि कलश लेकर यहाँ आये, इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विमान तल पर मौजूद थे।
उसके बाद ग्वालियर में निकाली गई अस्थि कलश यात्रा में सारा शहर उमड़ आया और नम अॉखों से शहर वासियों ने अपने लाड़ले अटल जी को पुष्पाजंलि अर्पित की इस दौरान अटल जी अमर रहे की समवेत आवाज भी आकाश में गूंज रही थी, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुएं और श्रद्धांजलि अर्पित की, शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई यह कलश यात्रा देर शाम फ़ूलबाग पहुंची जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रभात झॉ अटल जी के परिजन दीपक मिश्रा कांति मिश्रा बेटी नमिता सहित सभी मौजूद रहे, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के जाने से ग्वालियर ही नही अपितु देश और प्रदेश के करोंड़ो ह्रदय सूने हो गये श्री तोमर ने कहा कि अटलजी का अपनत्व ऐसा था जो उनसे मिलता था उन्ही का हो जाता था, सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने देश और विश्व में सभी को साथ लेकर चलने का अनूंठा उदाहरण प्रस्तुत किया।