-
20 मई तक होगा कोरोना वायरस का सफाया
-
ज्योतिषाचार्य का दावा
भोपाल/ ग्वालियर – पूरे विश्व में कोरोनावायरस के संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है आधे से ज्यादा दुनिया इस समय लॉक डाउन के दौर से गुजर रही है ऐसे में भारत के ज्योतिषाचार्य कोरोना के कुप्रभाव को करीब एक महीने बाद अर्थात 20 मई तक भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया से पूरी तरह से खत्म होने का दावा कर रहै है। उनके मुताबिक यह हम नही कह रहे बल्कि भारतीय ज्योतिष विज्ञान और उसके ग्रह नक्षत्र कह रहे है।
जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉ.प. एस. एल. पचौरी का कहना है कि 14 दिसंबर को गुरु ग्रह अस्त हो गए थे राहु केतु और शनि जैसे पाप ग्रह पर किसी शुभ ग्रह का प्रभाव नहीं रहा जिसके कारण कोरोना जैसी महामारी फैली थी। लेकिन 13 अप्रैल यानी सोमवार रात से सूर्य अपनी उच्च मेष राशि में आ रहे हैं। वही अपनी उच्च मकर राशि में मंगल है मंगल की राशि मेष होती है मंगल और मकर राशि में मंगल ग्रह का प्रभाव बढ़ रहा है जबकि मेष राशि में बैठे सूर्य को मंगल चतुर्थ दृष्टि से देख रहा है।
जिससे सबसे बड़ा और बलवान योग बनाता है इस योग की बजह से 13 अप्रैल से 20 मई के बीच आंधी तूफान चक्रवात बारिश जैसी घटनाएं देखने को मिलेंगी जो इनसे जो आकाशीय और हवाई तरंगे उत्पन्न होंगी वह कोरोनावायरस को अपने साथ उड़ा ले जाएंगी। जिससे धरती पर कोरोना वायरस का प्रभाव शून्य हो जायेगा ज्योतिषाचार्य डॉ. पचौरी के मुताबिक 20 मई के बाद भारत ही नहीं पूरी दुनिया से कोरोनावायरस का नामोनिशान मिट जाएगा ऐसे योग बन रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 91 साल बाद इस तरह का महामारी का योग आया था और ग्रह नक्षत्रों के योग की बजह से एक शताब्दी के अंतराल से इस तरह की महामारी जैसी घटनाओं का दौर एक बार जरूर आता है।
वीडियो देखे