close
दिल्लीदेश

5 राज्यों में चुनावों का ऐलान, मध्यप्रदेश में दीवाली के 5 दिन बाद मतदान, सभी नतीजे 3 दिसंबर को

Election On
Election On

5 राज्यों में चुनावों का ऐलान, मप्र में 17 नवंबर को राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर को एक चरण में, और छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को होगा मतदान, सभी नतीजे 3 दिसंबर को| मध्यप्रदेश में दीवाली के 5 दिन बाद मतदान|

नई दिल्ली/ पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दी है जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश में 7 नवंबर को राजस्थान में 23 नवंबर को मिजोरम में 7 नवंबर को तेलंगाना में 30 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि मतगणना सभी राज्यों में 3 नवंबर को होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।चुनाव की घोषणा के साथ इन सभी राज्यों में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। यह चुनावी प्रक्रिया 27 दिन की होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेस करके उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इन 5 राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता है जिसमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता शामिल है साथ ही 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े है जिनकी उम्र 18 से 19 साल है और जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे, उन्होंने बताया जबकि 15.39 लाख ऐसे वोटर जुड़ने वाले है जो जल्द अपनी 18 साल की उम्र पूरी करने जा रहे है उनके आवेदन एडवांस में हमें प्राप्त हो चुके है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल मतदाता 5.6 करोड़ है जिसमें 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता शामिल है जिसमें 22.36 नए मतदाता जुड़े है जबकि राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता, में 2.73 करोड़ पुरुष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता है और 22. 04 नए मतदाता जुड़े है छत्तीसगढ़ में कुल 2.03 करोड़ मतदाता में 1.01 करोड़ पुरुष और 1.02 करोड़ महिला मतदाता है नए वोटर की संख्या 7.23 लाख है। तेलंगाना में कुल वोटर 3.17 करोड़ है जिसमें 1.58 पुरुष और 1.58 ही महिला मतदाता है और नए वोटर की संख्या 8.11 लाख है और मिजोरम में कुल 8.52 लाख मतदाता है जिसमें 4.13 लाख पुरुष और 4.39 लाख महिला मतदाता है यहां 50 हजार 611 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है।

इन 5 राज्यों में 5 प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो इनमें कुल 679 विधानसभा सीटें है और 1.77 लाख पोलिंग बूथ है जबकि 17734 मॉडल बूथ है जिसको 621 दिव्यांग कर्मचारी मैनेज करेंगे जबकि 8192 बूथों पर महिला कर्मचारी कमान सम्हालेंगी और 1.01 लाख पोलिंग बूथ पर बेवकास्टिंग होगी, आदिवासियों के स्पेशल बूथ होंगे जो उनके निवास से 2 किलोमीटर के दायरे ने होंगी, जबकि सी विजिट एप से चुनावी गरिविधियों पर नजर रखी जायेंगी लोग एप के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

मध्यप्रदेश में दीवाली के 5 दिन बाद 17 नवंबर को मतदान, नतीजे 3 दिसंबर को …

जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यहां कुल 230 विधानसभाएं है और 5.6 करोड़ मतदाता है जो दीवाली त्यौहार के 5 दिन बाद 17 नवंबर को एक चरण में अपना मतदान करेंगे और 3 दिसंबर को जिसके नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव कार्यक्रम की बात करें तो मध्यप्रदेश में नॉटीफिकेशन और नामांकन का काम 21 अक्टूबर शनिवार से शुरू होगा और 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, 31 अक्टूबर को उनकी जांच होगी और नाम वापसी की तारीख 2 नवंबर रखी गई है इसके बाद 17 नवबर को मतदान होगा।

2023 के चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए केवल 37 दिन का ही समय मिला है जबकि इससे पहले यह समय अधिक रहता आया है। 2008 के चुनाव में प्रत्याशी को 42 दिन का समय मिला था जबकि 2013 में 46 दिन और 2018 के चुनाव में 51 दिन का समय प्रचार प्रसार किया उम्मीदवारों को मिला था। इस बार शिकायत के लिए आवेदक सी विजिट एप का प्रयोग कर सकते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!