close
भिंडमध्य प्रदेश

भिंड जिले के गांव चंदूपुरा का आशीष का सहा. आयुक्त पद पर चयन

  • भिंड जिले के गांव चंदूपुरा का आशीष का सहा. आयुक्त पद पर चयन

  • ग्रामीणों में खुशी की लहर

भिंड – मध्यप्रदेश के भिंड जिले के छोटे से गांव के एक युवक आशीष शर्मा ने पूरे जिले और अपने गांव का नाम रोशन किया है उंसका सहायक आयुक्त पद पर चयन होने से उसके परिजनों के साथ पूरे गांववासियों में खुशी छाई हुई है।

भिंड जिले के गोरमी नगर के ग्राम चंदूपुरा निवासी युवक आशीष शर्मा पुत्र चौधरी बसेडिया का उत्तर प्रदेश प्रशासन में सहायक आयुक्त जैसे बड़े पद पर चयन हुआ है जिससे स्थानीय लोगों की खुशी का कोई पारावार नही है आशीष की इस सफलता पर परिजन तो प्रसन्न है ही बल्कि गांववासी खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझ रहे है कि उनके गांव का एक लड़का उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी जैसे बड़े पद पर आसीन होने जा रहा हैं।

इसको लेकर आज मेहदोली गांव में स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने आशीष का सम्मान किया।इस अवसर पर स्थानीय नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे विशेष रूप से मौजूद थे,इस दौरान श्री कटारे ने कहाँ की जिले के लिये बड़े गौरव की बात है कि इतने बड़े ओहदे पर भिंड जिले के एक युवा को मौका मिल रहा है उन्होंने कहा इससे यह साबित होता है कि एक समय पिछड़ा जिला समझा जाने वाले भिंड में आज प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।

अवसर पर सहायक आयुक्त पद पर चयनित हुए आशीष शर्मा ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का सहयोग और गुरुजनों का आशीर्वाद का अमूल्य योगदान रहा और यदि धैर्य के साथ लगन और मेहनत से तैयारी की जाये जीवन मे सफलता निश्चित मिलती है कक्षा 12 वी में मेरी मध्यप्रदेश में 7 वी रेंक आयी थी उसके बाद मेने दिल्ली से स्नातक ओर तैयारी साथ साथ की जिसका मुझे लाभ मिला।आज आप लोगो ने मेरा सम्मान करके मेरा जो हौसला बढ़ाया है उसके लिये सभी को धन्यवाद देता हूं।

इस अवसर पर समाजसेवी श्रीकृष्ण कटारे भाजपा नेता सुभाष थापक ने आशिष शर्मा का शॉल एबम श्रीफल देकर सम्मानित किया । अन्य स्वागत करने वालों में कुंजबिहारी बरुआ श्रीकृष्ण कटारे संजीव चुरारिया सुभाष शर्मा राममोहन शर्मा राजेश चुरारिया अनुराग शर्मा हरिओम कटारे धांधू तिवारी कल्याण नरवरिया आदि प्रमुख थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!