close
दिल्लीदेश

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में कृषि कानून की प्रतियां फाड़ी, मोदी सरकार पर किया हमला

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
  • मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में कृषि कानून की प्रतियां फाड़ी, मोदी सरकार पर किया हमला

नई दिल्ली – नई दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कृषि बिलों की प्रतियां फाड़ दी और खुलकर केंद्र की मोदीं सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शीघ्र इन काले कानूनों को सरकार वापस ले।

विधानसभा में आज एकाएक तब गहमा गहमी छा गई जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में तीनों नये कृषि कानून की प्रतियां तार तार कर फाड़ दी इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि यह कानून किसानों के लिये नही बल्कि चुनावी फंडिंग के लिये लाये गये है।उन्होंने कहा सरकार अंग्रेजों से भी बदतर नही बने और वह आजादी की इज्जत रखें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों ने क्या अफीम खा ली हैं वे कानूनों के बारे में कुछ नही जानते और सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं ।

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में जल्दबाजी में इन अध्यादेश लाने की क्या जरूरत थी जिनपर राज्यसभा में बहस तक नही हुई और बिल पास हो गये। आज पंजाब से शुरू हुआ यह किसान आंदोलन दिल्ली तक पहुंच गया लेकिन सरकार यह कृषि कानून वापस नही ले रही।

इधर पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा यह केजरीवाल का नाटक है जिन कानूनों को पहले वे पास कर चुके आज उन्हें फाड़ने का क्या औचित्य हैं यह समझ से परे है।

Tags : AgricultureFarmersLaw

Leave a Response

error: Content is protected !!