नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में मिली हार पर कहा उन्हें जनता का निर्णय स्वीकार है उन्होंने कहा दिल्ली के लोगों ने हमें 11 साल तक जो सेवा करने का अवसर प्रदान किया और इन चुनाव में हमारी पार्टी को जो अपना समर्थन दिया उसके लिए उन्हें मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं । केजरीवाल ने इस अवसर पर बीजेपी की जीत पर उन्हें बधाई भी दी है और आशा जताई कि वह दिल्ली की जनता को हर सुविधा मुहैया कराएंगे।
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीति जनता की सेवा का जरिया है और जनता का निर्णय सर्वोपरि है हमारी पार्टी और उसके कार्यकर्ता विपक्ष में रहकर भी जनता के साथ उनकी समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे।